By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 21, 2017, 04:22
01:51
2जी फैसला आने के बाद अरुण जेटली ने हमलावर कांग्रेस को दिया जवाब
2G मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली सामने आए । उन्होंने जोर देकर कहा, '2G लाइसेंस आवंटन में यूपीए सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार किया गया था।' उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आवंटन प्रक्रिया को गलत माना था। कांग्रेस नेताओं के आक्रामक रुख को लेकर जेटली ने तंज कसा कि फैसले को तमगा मानकर कांग्रेस खुश हो रही है ।