By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 26, 2020, 01:40
Duration : 02:00
02:00
नहीं रहे अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना, 60 की उम्र में ली अंतिम सांस
बुधवार का दिन दुनिया भर के खेल प्रेमियों,खासतौर से फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी बुरा रहा। क्युकी अपने ज़माने के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर, Hand of God नाम से मशहूर डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। माराडोना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस महान फुटबॉलर को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। साथ ही अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है।