अफ्रीका कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, 8 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल
Published : January 25, 2022, 07:10
कैमरून में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए है, घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, यह घटना कैमरून की राजधानी में बने ओलेंबो स्टेडियम में सोमवार को हुई है, 24 जनवरी को अंतिम -16 राउंड के मुकाबला कैमरून और कोमोरोस के बीच था, इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, इसी दौरान एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं...