एडीआर रिपोर्ट में खुलासा, BJP के पास 4847 करोड़ की संपत्ति, जानिए दूसरे दलों के पास कितनी रकम ?
Published : January 28, 2022, 09:50
यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सभी पॉलिटिकल पार्टीज मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं.पूरे तरीके से चुनावी माहौल गर्म है.वोटर्स को रिझाने के लिए कई तरह के वादे और दावे किए जा रहे हैं.चुनाव आयोग की तरफ से अगले आदेश तक रैलियों पर रोक के चलते वर्चुअल मोड में एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे जा रहे हैं.इसी बीच एडीआर की रिपोर्ट को माने तो बीजेपी ने साल 2019-20 में अपनी संपत्ति 4847 करोड़ रुपये घोषित की थी.देश की दूसरी पॉलिटिकल पार्टीज की तुलना में ये सबसे ज्यादा हैं.इस मामले में दूसरे नंबर की पार्टी की बात करें तो वो बीएसपी है.बसपा ने अपनी संपत्ति 698.33 करोड़ रुपये बताई है.वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है जिसने अपनी संपत्ति 588.16 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है.