By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 01, 2020, 04:20
Duration : 01:41
01:41
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीती थी टीम इंडिया, जानिए सीएसके की जीत का अजीबोगरीब समीकरण
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच गवाते ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 0-2 से गवा दिया, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक भारत जीता है। जी हां आपने सही सुना भारत जीता लेकिन कैसे आपको पूरा मामला इत्मीनान से बताते हैं। दरअसल इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई थी। स्टेडियम में एक इंडियन लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया और लड़की ने 'हां' कर दिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस जोड़े के लिए तालियां बजाते नजर आए थे। इसी मज़ेदार घटना के बाद आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ट्वीट किया जिसके मुताबिक रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।