By : Oneindia Hindi Video Team
Published : October 16, 2017, 02:09
00:47
बरेली के इस गांव में 70 साल बाद भी बिजली नहीं
देश को आजाद हुए 70 साल से अधिक का समय हो गया लेकिन आज भी देश के कई गांव ऐसे भी हैं जहां प्रकाश का एक स्रोत सूरज है। कुछ ऐसी ही बानगी देखने को मिली भोजीपुरा ब्लॉक के गांव मेमोर गौटिया में, जहां लोगों को आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नसीब नहीं हुई है। लोग अपना अधिकतर काम सूरज के प्रकाश में निपटा लेते हैं।