चीन की सीमा में मिला अरुणाचल से किडनैप 17 साल का मीराम तारौन, पीएल ने भारतीय सेना को दी जानकारी
Published : January 23, 2022, 04:50
अरुणाचल प्रदेश से किडनैप 17 साल का मीराम तारौन चीन की सीमा के अंदर मिला है.पीएलए ने इंडियन आर्मी को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें अरुणाचल से लापता हुआ लड़का मिल गया है.आपको बता दें कि चीन की सेना पीएलए पर इस लड़के के अपहरण के आरोप लगे थे.