क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड- Organic खेती के लिए किसानों को राज्य देगा दो-दो हजार की सहायता

जैविक खेती के मामले में विश्वभर में अपनी छाप छोड़ने वाले जर्मनी और फ्रांस के विशेषज्ञ आने वाले दिनों में उत्तराखंड के किसानों को भी इसके गुर सिखाएंगे। जर्मनी की संस्था आइफोम-आर्गेनिक्स इंटरनेशनल से इस सिलसिले में समझौता

Google Oneindia News

देहरादून,07 अगस्त :जैविक खेती के मामले में विश्वभर में अपनी छाप छोड़ने वाले जर्मनी और फ्रांस के विशेषज्ञ आने वाले दिनों में उत्तराखंड के किसानों को भी इसके गुर सिखाएंगे। जर्मनी की संस्था आइफोम-आर्गेनिक्स इंटरनेशनल से इस सिलसिले में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

GANESH JOSHI

साथ ही जैविक कृषि उत्पादों से जुड़ी फ्रांस की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यूरोपीय देशों जर्मनी, फ्रांस व स्विट्जरलैंड के 10 दिवसीय दौरे से लौटने के बाद शनिवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में वहां के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के जैविक उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं भी टटोली गईं।

जल्द ही संस्था के विशेषज्ञ उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय जैविक तकनीकी, प्रमाणीकरण, उत्पादों में वेल्यू एडिशन समेत अन्य विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा फ्रांस की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी यहां आकर बताएंगे कि परंपरागत के स्थान पर आधुनिक तकनीकी अपनाकर किस तरह से कृषि एवं औद्यानिक फसलों के उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है।

2025 तक उत्पादन दोगुना करने का है लक्ष्य
कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि एवं औद्यानिकी फसलों का उत्पादन वर्ष 2025 तक दोगुना करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने भी कृषि-औद्यानिकी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इसे देखते हुए योजना बनाई गई है।

Comments
English summary
Uttarakhand- State will give two thousand help to farmers for organic farming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X