क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में सड़कों की मरम्मत और निर्माण को 143.80 करोड़ मंजूर, ये सड़कें हैं शामिल

उत्तराखंड में सड़कों की मरम्मत और निर्माण को 143.80 करोड़ मंजूर, ये सड़कें हैं शामिल

Google Oneindia News

देहरादून, 26 अक्टूबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के अंतर्गत विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए 142 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा विभिन्न सड़कों के निर्माण को 1.62 करोड़ की भी वित्तीय स्वीकृति भी दी है। मुख्यमंत्री ने देहरादून जिले में जोगीवाला-लाडपुर-रायपुर रोड-सहस्रधारा क्रासिंग होते हुए मानसिंह वाला के निकट तक सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 77.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

pushkar singh dhami

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-कोटाबाग-कालाढूंगी राजमार्ग में छह किमी मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधार कार्य के लिए 20.63 करोड़, पौड़ी के मरचूला-सराईखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली-बांघाट-घंडियाल-कांसखेत राजमार्ग के 47 किमी मार्ग सुधारीकरण कार्य के लिए 11.61 लाख रुपये, पौड़ी के रिखणीखाल में जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के 49 किमी हिस्से के सुधारीकरण के लिए 20.20 करोड़ रुपये और कर्णप्रयाग में सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-चौकोड़ी-थल-मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 12.27 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने टिहरी में नई रिंग रोड निर्माण को 10.50 लाख, विधानसभा क्षेत्र खटीमा में ग्रामसभा खटीमा में मार्ग निर्माण के लिए 74.08 लाख, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में टाटिक ग्राम के लिंक मार्ग को बनाने के लिए 64.91 लाख और विधानसभा क्षेत्र रामनगर में गंगोत्री विहार में मार्ग निर्माण को 18.24 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: CM केजरीवाल बोले- पंजाब के क‍िसानों की फसली नुकसान के लिए मुआवजा दें चन्नी सरकारये भी पढ़ें- दिल्ली: CM केजरीवाल बोले- पंजाब के क‍िसानों की फसली नुकसान के लिए मुआवजा दें चन्नी सरकार

मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट की मडमांडलेय-बटुकेश्वर ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना के फेज टू निर्माण कार्य के लिए 22.28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय खाड़ी के संचालन के लिए 10 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने ऊधमसिंह नगर के प्राथमिक विद्यालय देवरी खटीमा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गंभीर सिंह कन्याल राजकीय प्राथमिक विद्यालय किए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की है।

Comments
English summary
uttarakhand more than 143 crore approved for repair construction of roads
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X