क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बासमती चावलों को लेकर पंजाब सरकार का अहम फैसला, जारी किए गए ये निर्देश

By Vijay Singh
Google Oneindia News

पटियाला। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बासमती चावल की बरामद में रुकावट डालने वाले कुछ कीटनाशकों की बिक्री, भंडारण, वितरण और प्रयोग पर पाबंदी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में मुख्य कृषि अधिकारी हरिंदर सिंह ने जानकारी दी।

Punjab government big-decision-regarding-the-recovery-of-basmati-rice

हरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसीफेट, बुप्रोफेजिन, क्लोरपाइरीफोस, मेथैमिडोफॉस, प्रोपीकोनाजोल थ्यामेथोकसस, आइसोप्रोथिओ लेन, कारबैंडाजिम ट्राईसाइक्लाजोल जैसे कीटनाशकों की बिक्री, भंडारण, वितरण और चावल खासकर बासमती चावल की बरामद और खपत में काफी संभावी रुकावद बन रहे थे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कीटनाशकों पर पंजाब में 60 दिनों की मियाद के लिए पाबंदी लगाई गई है ताकि बिना किसी अवशेष के अच्छी गुणवत्ता वाले बासमती चावल पैदा किया जा सके।

सिंह ने कहा कि, इस संबंध में ब्लाक कृषि अफसरों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है और कीटनाशक विक्रेताओं को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य कृषि अफसर ने आगे बताया कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) लुधियाना ने बासमती चावल के कीड़ों को कंट्रोल करने के लिए खेती रसायनों की सिफारिश की है, जो बाजार में उपलब्ध हैं।

गुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने किए कल्‍याणकारी वादे, कहा- किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, MSP की गारंटीगुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने किए कल्‍याणकारी वादे, कहा- किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, MSP की गारंटी

एम.एस.पी. कमेटी की मीटिंग की तारीख भी आई
किसानों के लिए एक और अहम खबर यह है कि, एम.एस.पी. के लिए गठित की गई कमेटी की मीटिंग इसी महीने होने वाली है। केंद्रीय कृषि विभाग से जुडे सूत्‍रों के मुताबिक, कमेटी की पहली मीटिंग 22 अगस्त को की जाएगी। इस मीटिंग में एम.एम.पी. पर कानून बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि, केंद्रीय कृषि विभाग ने मीटिंग में 16 मैंबरीय कमेटी का गठन किया है। हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है कि वह इस मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं। दरअसल, एम.एस.पी. कमेटी में पंजाब का नुमाइंदा शामिल नहीं किया गया है, जबकि आंदोलन पंजाब से ही शुरू हुआ था। दूसरी तरफ इस मीटिंग में वह सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने कानून की हिमायत की थी। एम.एस.पी. कमेटी बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को चिट्‌ठी भेजी थी। सीएम मान ने MSP कमेटी में पंजाब को प्रतिनिधित्व देने की बात कही। यह चिंता की बात है कि, पंजाब का एक भी व्यक्ति इसमें नहीं लिया गया।

Comments
English summary
Punjab government big-decision-regarding-the-recovery-of-basmati-rice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X