क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 में हरियाणा के छात्रों ने दिल्ली से किया बेहतर स्कोर

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 28 मई। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें कई प्रदेशों के स्कूलों के छात्रों के प्रदर्शन को दर्शाया गया है। हरियाणा के कक्षा तीन, पांच, आठ और दस के छात्रों ने सभी विषयों में दिल्ली से बेहतर स्कोर प्राप्त किया है। हालांकि हरियाणा अभी पंजाब से पीछे है, राज्य के सरकारी स्कूलों ने कक्षा तीन और पांच में निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बता दें कि एनएएस कक्षा तीन, पांच, आठ और दस के बच्चों की सीखने की क्षमता का मूल्यांकन सर्वेक्षण करके देश में शिक्षा प्रणाली का आकलन करता है। इससे पहले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण साल 2017 में आयोजित किया गया था।

Haryana students better scored than Delhi in national achievement survey

हरियाणा में कक्षा तीन में 2017 की तुलना में, भाषा में स्कोर 329 से 315, गणित में 307 से 299 और ईवीएस में 313 से 300 हो गया है। हालांकि 41 प्रतिशत छात्रों ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान घर में पढ़ाई के लिए साधन नहीं थे। कक्षा पांच के लिए साल 2017 की तुलना में गणित के अंकों में 294 से 286 की गिरावट आई है। इसी तरह EVS में भी स्कोर 298 से गिरकर 283 हो गया। हालांकि, भाषाओं में, 310 से 312 तक मामूली वृद्धि हुई है।

कक्षा आठवीं के लिए साल 2017 और 2021 के बीच सामाजिक विज्ञान में प्रदर्शन 273 से 268 तक गिर गया। जबकि विज्ञान का प्रदर्शन वहीं रहा है, हालांकि गणित में प्रदर्शन में 256 से 272 और भाषा में 305 से 325 तक वृद्धि हुई है। राज्य का कुल स्कोर 48 है, जबकि राष्ट्रीय स्कोर 41।9 है। दसवीं कक्षा के लिए साल 2017 और 2021 के बीच में गणित में प्रदर्शन 244 से 242 तक और विज्ञान में 241 से 230 तक गिर गया है। हालाँकि सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और आधुनिक भारतीय भाषा (MIL) में वृद्धि हुई है।

हरियाण सरकार अब ऐसे दिलाएगी रोजगार, 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा, 5 लाख नौकरियां मिलेंगीहरियाण सरकार अब ऐसे दिलाएगी रोजगार, 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा, 5 लाख नौकरियां मिलेंगी

Comments
English summary
Haryana students better scored than Delhi in national achievement survey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X