
हरियाणा में अवैध खनन पर लगाम लगाएंगे ग्राम सचिव और पटवारी, 24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी
चंडीगढ़, 2 जुलाई। हरियाणा में अवैध खनन के लिहाज से संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में खनन माफिया से निपटने के लिए अब ग्राम सचिवों और पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। अवैध खनन वाले क्षेत्र में 24 घंटे कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए अधिकारी एक्शन प्लान तैयार करें और उसे धरातल पर सख्ती से लागू करें। अवैध खनन वाले इलाकों में व्यक्तिगत रूप से दौरा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस गश्त को भी बढ़ाएं।
संजीव कौशल ने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध खनन में संलिप्त पाया जाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी जिला टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करने के साथ-साथ माइनिंग क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
पुलिस अधीक्षक अवैध खनन के संबंध में पहले से दर्ज मामलों में भी कार्रवाई को गति दें और न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में ठोस पैरवी करें। सभी जिलों में अवैध खनन के नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
हरियाणा में अध्यापकों की तबादला प्रक्रिया का पहला चरण शुरू, प्रोफाइल करना होगा वेरीफाई