
सोशल मीडिया पर CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट
गोरखपुर, 14 जून: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि खजनी थानाक्षेत्र के सरया तिवारी गांव के तेतरिया टोला के रहने वाले इकरार अकरम अली उर्फ गुलबहार को खजनी के प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि उसकी गिरफ्तारी तेतरिया गांव के बागीचे से रात 12.35 बजे हुई है।
खबर के मुताबिक आरोपी इकरार अकरम ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक आरोपी इकरार अकरम के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505(2), 469,188, 295ए और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक खजनी इकरार अहमद, कांस्टेबल गौतम जैसवार, मंगेश यादव, महिला कांस्टेबल रोली ओझा शामिल रहे।