
'दिल्ली में पार्टी को मजबूत करे गहलोत, पायलट को होना चाहिए सीएम', प्रमोद कृष्णम ने कहा
जयपुर, 28 जून: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गहलोत बनाम पायलट में जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दोनों के समर्थक एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।

प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2018 में राजस्थान की जनता ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुना लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर फैसला हुआ कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनेंगे।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि पायलट एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं, वो हर चीज को सहजता से लेते हैं। अब राजस्थान में समय आ गया है कि अशोक गहलोत दिल्ली में पार्टी को मजबूत करे और युवा पायलट को मुख्यमंत्री बनाए।
गहलोत बहुत ही बेहतरीन राजनेता हैं और 2024 को देखते हुए उन्हें दिल्ली और पूरे देश में पार्टी को मजबूत करना चाहिए। आचार्य ने ट्वीट कर गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सचिन पायलट की "तारीफ़" हज़्म नहीं हुई अचानक "फ़ूड पोईजिनिंग" शुरू हो गई है।