क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्री कार्निवल 2022: विशेषज्ञों से सीखेंगे खेती के नुस्खे, जानिए खास बातें

Google Oneindia News

रायपुर,25 सितंबर: एग्री कार्निवल 2022 आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के निदेशक, कृषि वैज्ञानिक, विभिन्न कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी, स्टार्टअप्स उद्यमी और बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। इस अवसर पर एक वृहद अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेला सह -प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें खेती के नुस्खे विशेषज्ञों से सीखे जाएंगे और कृषि आधारित स्टार्टअप्स को सफल बनाने की कोशिश के मद्देनजर उपाए सुझाए जाएंगे।

farmer

इस पांच दिवसीय कृषि मड़ई के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कृषि उपज निर्यात बढ़ाने हेतु क्रेता-विक्रता संम्मेलन, नवाचार स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर कार्यशाला, लघु वनोपज के प्रसंस्करण और निर्यात पर संगोष्ठी, जैव विविधता संरक्षण और कृषक प्रजातियों के पंजीयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला, परीक्षण प्रयोगशालाओं की मान्यताओं हेतु एनएबीएल द्वारा प्रशिक्षण, फसल प्रजनन आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण आदि प्रमुख हैं।

कृषि आधारित स्टार्टअप्स को सफल बनाने की कोशिश

इसके अलावा कृषि मड़ई में फसलों की नई किस्में, अधिक आय देने वाली वैकल्पिक फसलें, नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक और जैविक कृषि, जैव उर्वरक और जैव कीटनाशक, पशु पालन, मछली पालन और चारा उत्पादन, समन्वित फसल पोषक तत्व, कीट और बीमारी प्रबंधन, मृदा उर्वरता और मृदा स्वास्थ्य, वर्षा जल प्रबंधन और भू-जल संवर्धन, संरक्षित खेती, उन्नतशील कृषि यंत्र प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कृषि आधारित स्टार्टअप्स के सफल उद्यमियों द्वारा नवीन स्टार्टअप्स स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई में लगभग 20 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।

Comments
English summary
Agriculture fair will be organized in Agri Carnival
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X