क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में 'केजरीवाल गारंटी' योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सभी महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1-1 हजार रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, दिसंबर 07। पंजाब में आगामी विधानसभा के मद्देनजर ''केजरीवाल गारंटी'' योजना के तहत हजार रुपए प्रतिमाह लेने की इच्छुक महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सराय खास गांव से रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरूआत कर दी है। इस मौके पर मौजूद 'आप' संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद पहला रजिस्ट्रेशन फार्म भरा और कहा कि रजिस्टर्ड महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे। यह कैप्टन का कार्ड नहीं है, जो पिछली बार उन्होंने दिया था। यह केजरीवाल की गारंटी है। मैं जो कहता हूं, वो करता हूं।

Arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब कहते हैं कि हजार रुपए देने से महिलाएं कामचोर हो जाएंगी। ये लोग हजारों-करोड़ों रुपए डकार कर आलसी नही हुए, तो हमारी महिलाएं हजार रुपए लेने से आलसी कैसे हो जाएंगी? 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपए की रेता चोरी हो रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रेता चोरी बंद करेंगे और मंत्रियों की जेब में जा रहा रेता चोरी का सारा पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा। मेरी अपील है कि इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखो, पंजाब का भविष्य बदल जाएगा।

Recommended Video

Punjab Election 2022: Hoshiarpur में CM Channi पर बरसे Arvind Kejriwal, दी 5 गारंटी | वनइंडिया हिंदी

पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने 'हर महिला को हजार-हजार रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी' के तहत सराय खास गांव से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन अभियान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल्ली से आया हूं। दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली में सरकार चलाते हुए सात साल हो गए। सात साल में हम लोगों ने दिल्ली में बहुत काम किए। दिल्ली और पंजाब में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पंजाब के बहुत सारे लोग दिल्ली जाते रहते हैं और दिल्ली के बहुत सारे लोग पंजाब आते रहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल बहुत खराब थे। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलती थी। दवाइयों की खिड़की नहीं खुलती थी। सभी डिस्पेंसरी में ताला लगा हुआ होता था। डॉक्टर अस्पताल में आते नहीं थे। अस्पताल की एक्सरे, एमआरआई मशीनें काम नहीं करती थीं। आज आप दिल्ली जाकर देखिए। हमने दिल्ली के सारे अस्पताल वातानुकूलित शानदार कर दिए। हमने बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों को कर दिए और दिल्ली के हर आदमी का इलाज फ्री कर दिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले बिजली बड़ी महंगी थी, जैसे पंजाब में हैं। दिल्ली में हजारों रुपए बिजली के बिल आते थे। एक घर में एक बल्ब, एक पंखा का पांच से दस हजार रुपए तक बिल आता था। लोग इससे बड़े दुखी थे। हमने लोगों की बिजली मुफ्त कर दी और आज दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि महिलाओं को हम जो हजार-हजार रुपए प्रतिमाह दे रहे हैं, इसका आज सराख खास गांव से रजिस्ट्रेशन चालू हो रहा है। जो-जो महिला कहेगी कि हमें हजार रुपए चाहिए, उनका हम रजिस्ट्रेशन कर लेंगे और सरकार बनने के बाद उन सब महिलाओं को हजार-हजार रुपए दिया जाएगा। यह कैप्टन का कार्ड नहीं है, यह केजरीवाल की गारंटी है।

Comments
English summary
Aam Aadmi party start registration for kejriwal guarantee scheme in punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X