क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्री में बिजली देने का वरदान सिर्फ एक ही आदमी के पास है, वो हैं केजरीवाल: गुजरात में बोले राघव चड्ढा

By Vijay Singh
Google Oneindia News

अहमदाबाद/राजकोट, 24 सितंबर 2022: गुजरात आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सत्‍तारूढ़ भाजपा को आड़ेहाथों लिया। राघव चड्ढा ने कहा कि, भाजपा तो 27 सालों में भी यहां आमजन को मुफ्त बिजली न दे पाई, लेकिन हमारी सरकार बनी तो यह काम जरूर होगा। चड्ढा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार अपने 2 राज्‍यों में ऐसा कर चुकी है। उन्‍होंने केजरीवाल की तारीफ करते कहा कि, फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ एक ही आदमी को दिया है, वह है- अरविंद केजरीवाल।

Aam aadmi party raghav chadha gujarat news

राज्यसभा सांसद एवं 'आप' गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए की, मुझे गुजरात का सह-प्रभारी बनाकर अरविंद केजरीवाल जी ने युवा कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं सही रास्ते पर चलकर ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकु। और अपनी पार्टी की जो उम्मीदें है उस पर खरा उतर सकु। गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा की ही सरकार है। मैं युवा पीढ़ी से आता हूं और मेरी उम्र के जितने भी लोग होंगे उन्होंने पैदा होकर अब तक भाजपा का ही शासन देखा है। गुजरात में 27 साल के शासन के बाद लोग बीजेपी से ऊब गए हैं। और आज हर गुजराती के मन में तीन चीजे है। पहली चीज बदलाव, दूसरी चीज बदलाव और तीसरी चीज भी बदलाव। वह बदलाव कांग्रेस पार्टी नहीं दे सकती। जो पार्टी पिछले 27 साल से भाजपा को नहीं हरा सकी वह अब क्या हराएगी? इसलिए लोग बड़ी उम्मीद से अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं।

राघव चड्ढा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ने एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिल्ली में दिखाया, पंजाब के लोगों ने उसे अपनाया और अब उसे अपनाने की बारी गुजरात की है। मैं गुजरात में आया तो यहां गुजरात के लोगों से बातचीत की तो मालूम पड़ा कि हर जगह आज गुजरात में लोग नाखुश हैं। हर जगह आंदोलन हो रहा है, हर जगह सरकार का विरोध हो रहा है। मैंने पता लगाने की कोशिश की कि गुजरात में कौन लोग आंदोलन कर रहे हैं तो पता चला कि गुजरात के सरकारी कर्मचारी, क्लास 3, क्लास 4 के सरकारी कर्मचारी, फिक्स पगारधारी सरकारी कर्मचारी, कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारी, विद्यासहायक, आंगनवाड़ी वर्कर, मिड डे मील के स्टाफ वर्कर, स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कर्मचारी, विसीई, मनरेगा वर्कर, मिशन मंगलम के वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस के लोग, पूर्व सैनिक, पूर्व सीआरपीएफ के लोग, पूर्व सीआईएसफ के लोग, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जीआईएसएफ के जवान, आशा वर्कर, सरकारी डॉक्टर, हेल्थ केयर वर्कर, ट्यूबरक्लोसिस प्रोग्राम के वर्कर, किसान, मालधारी, सरकार को सेवा देते देते जिन की जाने चली गई उनके पीड़ित परिवार, लोक रक्षक दल के एस्पिरेंट, टीचर्स एलिजिबिलिटी पास किए गए एस्पिरेंट, ग्राम सेवक ऑफिसर पोस्ट के एस्पिरेंट यह सब लोग आंदोलन कर रहे है। हर तरफ गुजरात में लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं। इनका विकल्‍प अब हम हैं।'

CM मान पहुंचे बाबा फरीद जी के दरबार, पंजाब की संस्कृति और भाईचारे को लेकर कही यह बातCM मान पहुंचे बाबा फरीद जी के दरबार, पंजाब की संस्कृति और भाईचारे को लेकर कही यह बात

Comments
English summary
Aam aadmi party raghav chadha gujarat news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X