क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jagannath Rath Yatra 2019: जानिए क्या है 'रथयात्रा 'का मतलब और क्यों होती है ये हर साल आयोजित?

Google Oneindia News

भुवनेश्वर। तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है, एक हफ्ते तक चलने वाली रथ यात्रा में इस बार करीब दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जो कि पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा है। दअरसल, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु के कृष्ण अवतार को समर्पित है, भगवान जगन्नाथ की मुख्य लीला भूमि उड़ीसा की पुरी ही है, इसलिए इसे 'पुरुषोत्तम पुरी' भी कहा जाता है, हिंदूओं के लिए यह रथ यात्रा धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है।

 'रथयात्रा' में होते हैं तीन रथ

'रथयात्रा' में होते हैं तीन रथ

आपको बता दें कि रथयात्रा में तीन रथ होते है, जिसमें सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम, उसके पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा और सबसे पीछे नन्दीघोष नाम के रथ पर श्री जगन्नाथ जी चलते हैं। तालध्वज रथ 65 फीट लंबा, 65 फीट चौड़ा और फीट ऊंचा है। इसमें 7 फीट व्यास के 17 पहिये लगे होते हैं। बलराम जी और सुभद्रा जी दोनों का रथ प्रभु जगन्नाथ जी के रथ से छोटा होता है।

यह पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा के खास अवसर पर राष्ट्रपति-पीएम ने दी देशवासियों को बधाईयह पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा के खास अवसर पर राष्ट्रपति-पीएम ने दी देशवासियों को बधाई

 नारियल की लकड़ी से बनाए जाते हैं रथ

नारियल की लकड़ी से बनाए जाते हैं रथ

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ नारियल की लकड़ी से बनाए जाते है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि ये लकड़ी हल्की होती है। भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग लाल और पीला होता है। इसके अलावा यह रथ बाकी रथों की तुलना में भी आकार में बड़ा होता है।

जगन्नाथ जी को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है

जगन्नाथ जी को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है

रथयात्रा में जगन्नाथ जी को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है, मान्यता के मुताबिक भगवान जगन्नाथ विभिन्न धर्मो, मतों और विश्वासों का अद्भुत समन्वय है, इसलिए पुरी रथयात्रा में कई धर्म के लोग भी शामिल होते हैं।

क्या है रथ यात्रा का मतलब

कहा जाता है कि रथ का निर्माण बुद्धि से किया जाता है, इसकी तुलना इंसान के शरीर से की जाती है, ऐसे रथ रूपी शरीर में आत्मा रूपी भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं। इस प्रकार रथयात्रा शरीर और आत्मा के मेल की ओर संकेत करता है इसलिए श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचकर लोग अपने आपको धन्य समझते हैं।

क्या है मान्यता

क्या है मान्यता

जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग हर साल ओडिशा आते हैं और इस यात्रा में रथ को छू कर अपने पापों का अंत करते हैं। स्कन्द पुराण के मुताबिक रथ-यात्रा में जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी के नाम का कीर्तन करता हुआ गुंडीचा नगर तक जाता है वह सारे कष्टों से मुक्त हो जाता है और जो व्यक्ति श्री जगन्नाथ जी का दर्शन करते हुए, प्रणाम करते हुए मार्ग के धूल-कीचड़ आदि में लोट-लोट कर जाता है वो सीधे भगवान श्री विष्णु के उत्तम धाम को प्राप्त होता है और जो व्यक्ति गुंडिचा मंडप में रथ पर विराजमान श्री कृष्ण, बलराम और सुभद्रा देवी के दर्शन दक्षिण दिशा को आते हुए करता है वो मोक्ष को प्राप्त होता है।

यह पढ़ें: धन, सम्मान और विवाह सुख प्रदान करती है हरिद्रा मालायह पढ़ें: धन, सम्मान और विवाह सुख प्रदान करती है हरिद्रा माला

Comments
English summary
Jagannath Rath Yatra festival is dedicated to Lord Jagannath (Lord Krishna), his sister Goddess Subhadra and his elder brother Lord Balabhadra or Balaram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X