क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Religion: जानिए काले कपड़े के लाभकारी उपाय

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। इस संसार की लगभग हर एक वस्तु उपयोगी है। किसका उपयोग कब और कैसे किया जायेगा। यह जानकर व्यक्ति ही बता सकता है। हर एक वस्तु के दो पहलू है। एक उसकी अच्छाई और दूसरी उसकी खामी। काले कपड़े को आमतौर पर खराब माना जाता है किन्तु उसके लाभ भी बहुत सारे है।

चलिए आज हम आपको काले कपड़े के प्रयोग से होने से वाले फायदे बताता हूं..

रात को नींद न आने पर-जिन लोगो को अनिद्रा की शिकायत बनी रहती है, उन्हें अपना बिस्तर कमरे में उत्तरी दिशा में रखना चाहिए तथा उसके दक्षिण भाग को काले रंग से बने चित्र से सजा देना चाहिए तथा रात को कपूर व अगरबत्ती जलाकर सुगन्धित वातावरण बनाने से नींद आने लगती है।

तांत्रिक अभिकर्म

तांत्रिक अभिकर्म

यदि शत्रु आपकी सफलता से चिढ़कर तान्त्रिकों द्वारा अभिचार कर्म करवा रहा है। जिस कारण व्यापार में बाधा एवं गृह कलह आदि समस्यायेंब नी रहती है तो इससे बचने के लिए शनिवार को म नही मन हनुमान जी का ध्यान करते हुये सवा किलो कोयला व सवा मीटर काले कपड़े में बाॅधकर घर में 21 बार घुमाकर शनिवार के दिन तालाब में विसर्जित करें। ये उपाय लगातार 7 शनिवार करने से तान्त्रिक क्रिया का असर समाप्त हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips : बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं बेडरूमयह भी पढ़ें: Vastu Tips : बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं बेडरूम

शनि बाधा दूर करने के लिए

शनि बाधा दूर करने के लिए

  • यदि आप शनि की साढ़े-साती या शनि के प्रकोप से पीड़ित है तो काले वस्त्र में उड़द व काले तिल रखकर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ाने से शनि देव का प्रकोप कम हो जाता है।
  • रोग में उतारा हेतु-शरीर के जिस अंग में रोग हो, उस अंग से सम्बन्धित रंग के वस्त्र में सम्मुख लिखी सामग्री को लपेटकर पीड़ित अंग से छुआऐं व रविवार को मध्यान्ह 12 बजे के आस-पास अपने इष्ट व गायत्री का ध्यान करते हुये म नही मन विचारें कि मेरी बीमारी धीरे-धीरे सिमट कर उस वस्त्र में आ रही है। वस्त्र शरीर पर बाॅधे व मंगलवार को वह सामग्री कपड़े सहित अपने उपर से 7 बार उतार कर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें फिर घर आकर हाथ-मुॅह धोकर गायत्री का ध्यान करें।
  • विभिन्न रोगों में सामग्री तथा वस्त्र का रंग इस प्रकार है

    विभिन्न रोगों में सामग्री तथा वस्त्र का रंग इस प्रकार है

    • मुख रोग-यदि मुख का कोई रोग है तो सफेद कपड़े में जीरा बाॅधकर उतारा करें।
    • स्नायु विकार या सांस रोग-यदि स्नायु विकार या साॅस के रोग है तो काले कपड़े में काला जीरा बाॅधकर उतारा करने से लाभ मिलेगा।
    • हाथ के रोग-हाथ का कोई रोग होने पर बैंगनी कपड़े में हींग बाॅधकर उतारा करने से फायदा होता है।
    • ह्रदय के रोग-हार्ट से सम्बन्धित रोग होने पर नीले कपड़े में काली मिर्च बाॅधकर प्रयोग करें।
    • कमर रोग-यदि कमर से सम्बन्धित कोई रोग है तो हरे कपड़े में इलायची बाॅधकर उतारा करना चाहिए।
    • जांघ के रोग-अगर जांघ के रोग से आप परेशान है तो लाल कपड़े में लाल मिर्च बाॅधकर उपाय करें।
    • पेट के रोग-यदि पेट के रोग से आप परेशान रहते है तो आसमानी रंग के कपड़े में तुलसी के पौधे की जड़ बाॅधकर उतारा करने से रोग में लाभ मिलता है।
    • मूत्र रोग-यदि आप किडनी या मूत्र रोग से पीड़ित है तो पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गाॅठ बाॅधकर उतारा करने से अवश्य लाभ मिलता है।

 यह भी पढ़ें: Sawan Ekadashi 2018: उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए करें श्रावणी एकादशी का व्रत यह भी पढ़ें: Sawan Ekadashi 2018: उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए करें श्रावणी एकादशी का व्रत

Comments
English summary
Choice of color of a person reflects the status of his soul, body and mind. Many times we see that by seeing a particular color we feel very happy and sometimes we get very irritated. Here is details of Effects of Black Colors in Astrology.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X