क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्या है नवरात्रि और रामनवमी का कनेक्शन?

दोनों ही नवरात्रों में भगवान राम को भी पूजा जाता है चैत्र नवरात्र में जहां प्रभु श्री राम का जन्मदिवस मनाते हैं वहीं शारदीय नवरात्रि में दशहरा मनाने का प्रावधान है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 5 अप्रैल को रामनवमी है, चैत्र नवरात्र की नवमी को ही राम-जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। अक्सर आपके दिमाग में ये सवाल गूंजता होगा ना कि आखिरकार नवरात्रि और रामनवमी का कनेक्शन क्या है।

क्यों नवरात्रि में किया जाता हैं लाल-पीली चुनरी से मां का श्रृंगार?क्यों नवरात्रि में किया जाता हैं लाल-पीली चुनरी से मां का श्रृंगार?

दोनों ने ही असुरों का विनाश किया था

दोनों ने ही असुरों का विनाश किया था

तो आइए इस गहन रहस्य पर से पर्दा उठाते हैं, दरअसल मां दुर्गा ने चंड, मुंड, शुंभ, निशुंभ, चिक्षुपर, महिषासुर जैसा दानवों का वध किया था तो वहीं दूसरी ओर भगवान राम ने रावण का वध किया था।

भगवान राम ने भी मां दुर्गा की उपासना की थी

भगवान राम ने भी मां दुर्गा की उपासना की थी

राम और मां दुर्गा दोनों ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। पुराणों के मुताबिक भगवान राम ने भी मां दुर्गा की उपासना से शक्ति प्राप्त की थी।

राम का अर्थ

राम का अर्थ

राम का अर्थ होता है- 'रमन्ते योगिनो यस्मिन् स राम:' अर्थात् योगिगण अपने ध्यान में जिन्हें देखते हैं, वे हैं राम। राम का तंत्र में अर्थ है कल्याणकारी अग्नि और प्रकाश।

दुर्गा पूजा के साथ-साथ रामकथा

दुर्गा पूजा के साथ-साथ रामकथा

जबकि मां दुर्गा शक्ति, शांति की मानक हैं इसलिए नवरात्रों में रामचरित-मानस का विधान है और जातक दुर्गा पूजा के साथ-साथ रामकथा का भी पाठ करते हैं।

योग और भोग दोनों फलों को देने वाला ग्रंथ

योग और भोग दोनों फलों को देने वाला ग्रंथ

दुर्गा-सप्तशती संपूर्ण रूप से तंत्र-ग्रंथ है। रामकथा मोक्ष या योग या कैवल्य की ओर ले जाने वाली विद्या है। राम ऋषि संस्कृति के प्रतीक पुरुष हैं। भारतीय संस्कृति ऋषि-संस्कृति तथा कृषि-संस्कृति का सम्मिलित स्वरूप हैं।

राम और नवरात्र

राम और नवरात्र

दोनों ही नवरात्रों में भगवान राम को भी पूजा जाता है चैत्र नवरात्र में जहां प्रभु श्री राम का जन्मदिवस मनाते हैं वहीं शारदीय नवरात्रि में दशहरा मनाने का प्रावधान है।रावण पर विजय के कारण इसे विजयादशमी भी कहते हैं।

Comments
English summary
5th April 2017, the day of Ram Navami is celebrated as the birthday of the Lord Ram, here is unic relation between ram navami and navratri.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X