क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन प्रभु हनुमान को समर्पित है, ऐसा माना जाता है कि इसी दिन प्रभु हनुमान का जन्म हुआ था, वैसे भी बजरंगबली को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन हनुमान की उपासना करने से साहस ,आत्मविश्वास और शक्ति की प्राप्ति होती है,अगर 11 मंगलवार का उपवास रखा जाए और हनुमान का दर्शन किया जाए तो सभी प्रकार के कर्जों से राहत मिलती है, वैसे भी प्रभु हनुमान कहलाते हैं संकट मोचक, ऐसे में उनकी पूजा करने के बाद से हर संकट का अंत हो जाता है।

हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं....

हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं....

भगवान राम के प्रिय और रूद्र अवतार हनुमान के पराक्रम का लोहा तो स्वंय सृष्टि के रचयिता भी मानते हैं । रामायण के अनुसार, हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं। इनका शरीर अत्यंत मांसल एवं बलशाली है, कहा भी गया है कि संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, अगर आप निरंतर किसी परेशानी से गुजर रहे हैं, तो आज से ही निम्नलिखित मंत्रों का जाप शुरू कर दीजिए, यकीन मानिए आपके सारे कष्टों का अंत शीघ्र ही हो जाएगा।

यह पढ़ें: International Yoga Week 2020: तन के साथ मन को भी चंगा रखता है योग, डाक्टर्स भी लगा चुके हैं मुहरयह पढ़ें: International Yoga Week 2020: तन के साथ मन को भी चंगा रखता है योग, डाक्टर्स भी लगा चुके हैं मुहर

जरूर करें इन मंत्रों का जाप

जरूर करें इन मंत्रों का जाप

  • भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:
  • प्रेत भूत बाधा दूर करने के लिए: हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
  • कर्ज मुक्ति के मंत्र: ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|
  • रोगों पर विजय पाने के लिए: ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
  • बल-ज्ञान-बुद्धि पाने के लिए 'महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।।'
मंगलवार की पूजा में इन चीजों का रखें ध्यान

मंगलवार की पूजा में इन चीजों का रखें ध्यान

  • अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं तो इस दिन नमक न खाएं
  • अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं तो इस दिन मीठी चीजों से परहेज करें.
  • प्रयास करें कि इस दिन घर में मांस मदिरा का सेवन बिलकुल न हो
  • मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता, इसलिए इस दिन हवन न करें

यह पढ़ें: Amalaka Ekadashi: धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करती है आमलकी एकादशीयह पढ़ें: Amalaka Ekadashi: धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करती है आमलकी एकादशी

Comments
English summary
Lord Hanuman was born on the full moon day (Purnima) of the month Chaithra on Tuesday.here is some facts about lord.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X