क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य ग्रहण और सोमवती अमावस्या साथ-साथ: जानिए क्या करें और क्या ना करें?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज एक ऐतिहासिक खगोलीय घटना आकाश में घटने जा रही है, जी हां आज 'पूर्ण सूर्यग्रहण' लगने जा रहा है। जहां आज ग्रहण है वहीं दूसरी ओर आज सोमवती अमावस्या भी है इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से ये ग्रहण काफी प्रभावी है।

'पूर्ण सूर्यग्रहण' Live कवरेज'पूर्ण सूर्यग्रहण' Live कवरेज

Recommended Video

सूर्यग्रहण पर अमवस्या व्रत करें या न करें, Somvati Amavasya Vart during Eclipse good or bad |Boldsky

हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और ना ही सूतक लगेगा लेकिन इसके बावजूद इसका अपना महत्व है इसलिए आज का दिन जाया ना होने दें क्योंकि ये दुर्लभ संयोग आपको जल्दी नहीं मिलेगा।

अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित

अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित

काशी के पंडित दिवाकर शास्त्री के मुताबिक अगर अमावास्या सोमवार हो और सूरज और चंद्रमा एक सीध में हो तो ये योग के दृष्टिकोण से काफी शुभ होता है। वैसे भी अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित है और आज के दिन विशेष पूजा का विधान है, ऊपर से ग्रहण लग जाने की वजह से आज के दिन की गई पूजा सफल होगी इसलिए काशी के गंगा घाट पर विशेष पूजा की जा रही है।

पूजा नदी या नहर किनारे

पूजा नदी या नहर किनारे

बस पंडितों के मुताबिक सोमवती अमावस्या की पूजा घर के अंदर ना करें क्योंकि ग्रहण काल में भगवान को छूआ नहीं जाता है इसलिए पूजा नदी या नहर किनारे ही करें।

सोमवती अमावस्या

सोमवती अमावस्या

सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। ये वर्ष में लगभग एक अथवा दो ही बार पड़ती है। इस अमावस्या का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व होता है। विवाहित स्त्रियों द्वारा इस दिन अपने पतियों के दीर्घायु कामना के लिए व्रत का विधान है। इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल मिलता है

क्या करें?

क्या करें?

  • भगवान का ध्यान करें।
  • घर में धूप और अगरबत्ती जलाकर रखें।
  • नदी किनारे स्वच्छ वातावरण में साफ मन से पितरों का ध्यान करें।
  • पंडितों और गरीबों को दान करें।
  • सूर्य को अर्ध्य दें।
  • भगवान शिव, माता पार्वती और तुलसी की पूजा करें।
  • इसके बाद पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमाएं करें।
  • लेकिन तुलसी का ना छूएं।
  • ग्रहण खत्म होने के बाद ये करें..

    ग्रहण खत्म होने के बाद ये करें..

    • ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और अन्न, वस्त्र, धनादि का दान करें।
    • सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर की सफाई करें और भगवान को नये कपड़े पहनाएं।
    • सूर्य ग्रहण के बाद तुलसी और घर में गंगाजल छिड़कें।
    • भगवान को मीठे का भोग लगाएं और घर के सभी लोगों को खिलाएं।

Comments
English summary
Surya Grahan on Somavati Amavasya, 21 August 2017, here is do or dont, its good for us.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X