क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें

पुराणों की माने तो शिव नगरी में इस स्थान पर बाबा भोलेनाथ विराजमान होते हैं। जिससे मृतक को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वो बैकुंठ को जाता है। क्या है इस पवित्र स्थान का महत्व? पढ़िए...

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। काशी, इस नगरी की खासियत है की भगवान शंकर सभी को मोक्ष प्रदान करते हैं। पुराणों में कहा गया है कि जब किसी इंसान की मौत होती है तो उसे काशी और बिहार के गया में पूजा और आराधना करने से मोक्ष मिलता है। लेकिन काशी में एक ऐसा स्थान है जहां पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंड दान नहीं बल्कि शिवलिंग की स्थापना की जाती है।

<strong>Read more: काशी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लाखों की संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे भक्त</strong>Read more: काशी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लाखों की संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे भक्त

मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें
मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें

पितरों की आत्मा की शांति के लिए यहां होता है पिंड दान

पुराणों की माने तो शिव नगरी में इस स्थान पर बाबा भोलेनाथ विराजमान होते हैं। जिससे मृतक को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वो बैकुंठ को जाता है। क्या है इस पवित्र स्थान का महत्व और कैसे करते हैं शिवलिंग की आराधना? आगे पढ़िए...

मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें
मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें

मोक्ष और मुक्ति देते हैं महादेव

पुजारी सिध्लिंग स्वामी ने OneIndia को बताया कि वाराणसी का जगमबाड़ी मठ जिसे श्री 1008 जगतगुरु विशाराध्य ज्यं आश्रम के नाम से जाना जाता है, इस मंदिर में शिव कि आराधना होती है। काशी आने वाले मराठी समुदाय के लोगों कि यात्रा तभी सफल होती है जब वो इस मंदिर में भोलेनाथ के समक्ष आकर अपना शीश झुकाते हैं! वैसे तो शंकर की इस नगरी के कण-कण में महादेव विराजमान हैं लेकिन यहां शिव की आराधना करने का अलग ही महत्व है। यहां महादेव इस धरती पर भक्तों को मोक्ष देने के लिए विराजमान हैं।

मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें

सदियों पुराने इस आश्रम की विशेषता ये है कि यहां महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों की यात्रा इस पवित्र स्थान पर आने के बाद ही पूरी होती है। वहीं इस स्थान पर शिवलिग की स्थापना करने से उनके पितरों को महादेव मोक्ष प्रदान करते हैं। पुराणों की माने तो यह काशी नगरी है और बाबा भोलेनाथ यहां अपने शिव लिंग के स्थापित होने से भक्तों का उद्धार करते हैं।

मृत्यु के बाद मुक्ति के लिए यहां स्थापित होते हैं शिवलिंग, देखिए तस्वीरें

लाखों तक पहुंच चुकी है यहां कुल शिवलिंगों की संख्या

यह पावन स्थान मराठी शैली पर बनाया गया है। जहां पूरे परिसर में बड़े से लेकर छोटे और अलग-अलग धातुओं के शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। कई वर्षों पहले इस मंदिर की स्थापना इस कारण हुई थी कि देवों के देव महादेव महाश्मशान पिंड दान करने के बाद अपने भक्तों को बैकुंठ ले जाते हैं। वहीं इस पवित्र स्थान पर अपने शिव लिंग को स्थापित करने वाले परिजनों के पितरों को मोक्ष प्रदान करेंगे। तब से आज तक भक्तों कि आस्था का आलम है कि हर श्रावण मास में अपने परिजनों कि आत्मा कि शांति के लिए लोग काशी आकर अपने मृतकों के नाम पर शिवलिंग स्थापित कराते हैं।

पुराणों कि माने तो श्रावण महीने में यह धार्मिक कर्म करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और सभी मुराद पूरी करते हैं। यही नहीं आज तक पूरे परिसर में कितने शिवलिंग भक्तों के आस्था का प्रतीक हैं इसका कोई रिकॉर्ड तो नहीं हैं पर मठ से जुड़े लोगों की माने तो इसकी संख्या लाखों तक पहुंच चुकी है।

<strong>Read more: Pics: मुस्लिम महिला की अंधेरी जिंदगी में 'शिव' लेकर आए उम्मीद की रोशनी</strong>Read more: Pics: मुस्लिम महिला की अंधेरी जिंदगी में 'शिव' लेकर आए उम्मीद की रोशनी

Comments
English summary
Shivling establish for liberating soul in Varanasi see unique pictures
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X