क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shani Amavasya 2018: शनि की साढ़ेसाती से बचना है तो यह जरूर करें

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमावस्या वैसे तो हर महीने आती है, लेकिन जब यह शनिवार को आए तो यह अपने आप में एक सिद्ध दिन बन जाता है। इसे शनैश्चरी अमावस्या कहा जाता है। शनैश्चरी अमावस्या 11 अगस्त को आ रही है। जीवन में कई तरह के संकट केवल शनि, राहु-केतु और कुंडली के अन्य अशुभ योगों के कारण आते हैं। और इन सब दोषों का नाश करने के लिए साल में कुछ ही सिद्ध दिन मिलते हैं। उन्हीं में से एक है शनैश्चरी अमावस्या। जीवन के संकटों का नाश करने के लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन कई तरह के उपाय किए जाते हैं, जिनके बारे में हिंदू धर्म शास्त्रों, ज्योतिष के ग्रंथों, रावण संहिता, लाल किताब आदि में निर्देश दिए गए हैं।

आइए जानते हैं इस दिन क्या-क्या उपाय किए जाते हैं...

शनि की साढ़ेसाती से बचने का उपाय

शनि की साढ़ेसाती से बचने का उपाय

वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर चल रही है। वृश्चिक पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण, धनु पर द्वितीय चरण और मकर राशि पर पहला चरण चल रहा है। साढ़ेसाती के कारण इन राशि वालों के जीवन में कई तरह के संकट बने हुए हैं। शनैश्चरी अमावस्या के शुभ संयोग में इससे बचने के उपाय अवश्य करें। शनैश्चरी अमावस्या के दिन प्रातः पवित्र नदियों के जल से स्नान करके नीले रंग के वस्त्र पहनें। इसके बाद सवा मीटर सूती काला या नीला कपड़ा लें। इसमें सात तरह के अनाज 225 ग्राम प्रत्येक रखें। काले तिल और लोहे का एक चौकोर टुकड़ा भी इस पोटली में बांध लें। इसे किसी घोड़े के अस्तबल में जाकर दान करें। इससे शनि की पीड़ा शांत होगी। कुंडली में कालसर्प दोष है तो इन्हीं सब सामग्री के साथ एक चांदी से बने हुए नाग का जोड़ा रखें और इस पोटली को किसी शिव मंदिर में दान करें।

यह भी पढ़ें:Saturn (Lord Shani): शनि की अनुकूलता के उपाययह भी पढ़ें:Saturn (Lord Shani): शनि की अनुकूलता के उपाय

ग्रहणदोष का करें निवारण

ग्रहणदोष का करें निवारण

जन्म कुंडली में ग्रहणदोष दोष बना हुआ है तो शनैश्चरी अमावस्या से बड़ा कोई दिन नहीं जब इन दोषों का निवारण किया जा सके। किसी जन्मकुंडली में ग्रहण दोष तब बनता है जब किसी भी स्थान में सूर्य या चंद्र के साथ राहु बैठा हो। इस दोष के प्रभाव से जीवन संकटमय बना रहता है। कई कोई कार्य पूर्ण नहीं होता। जीवन की तरक्की और सुखों पर एक तरह से ग्रहण लग जाता है। इस दोष का निवारण किया जाना जरूरी होता है। यदि सूर्य के साथ राहु है तो सूर्यग्रहण दोष बनता है। इसके निवारण के लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन एक लाल कपड़े में सवा किलो गेहूं, लाल चंदन का टुकड़ा, लाल चंदन की माला और दक्षिणा रखकर एक तांबे के पात्र में इन्हें रखकर किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें या शिव मंदिर में भेंट करें। यदि ग्रहण दोष चंद्र के कारण बना हुआ है तो एक सफेद कपड़े में सवा किलो चावल, सफेद चंदन और स्फटिक की माला व दक्षिणा रखकर किसी कांसे के बर्तन में रखकर दान करें।

ये उपाय भी करें

ये उपाय भी करें

  • धन प्राप्ति के लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन पीपल में शकर मिला हुआ कच्चा दूध अर्पित करें। इससे धन संबंधी समस्या समाप्त होगी।
  • भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
  • विवाह में बाधा आ रही है तो पीपल के सात पत्तों पर अष्टगंध से ओम नमो भगवते वासुदेवाय लिखें और इसे बहते जल में प्रवाहित करें।
  • समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति

    समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति

    • रोग मुक्ति के लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन गरीबों को नमकीन चावल खिलाएं।
    • भूमि, भवन, संपत्ति, वाहन सुख पाने के लिए शनैश्चरी अमावस्या के दिन आटे में काले तिल मिलाकर पूड़ी बनाएं और इसे गरीबों को खिलाएं।
    • गाय को हरा चारा खिलाने से समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Surya grahan 2018: साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 11 अगस्त कोयह भी पढ़ें: Surya grahan 2018: साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को

English summary
Shani Amavasya will fall on August 11. On Shani Amavasya, devotees offer prayer to Lord Shani as the day was dear to him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X