क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sawan 2019: भोले बाबा को बिल्वपत्र इतना क्यों प्रिय है?

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भोले बाबा का सबसे प्रिय और किसानों की खुशहाली का महीना सावन चल रहा है। इस महीनें में शिव भक्त बाबा को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के जप-तप करते है। कहते है कि शिव जी को भांग, धतूरा, बिल्वपत्र आदि बहुत प्रिय है।

चलिए जानते है भोले बाबा को बिल्वपत्र इतना क्यों प्रिय है..

आयुर्वेद में बेल की बड़ी महिमा बताई गई है

आयुर्वेद में बेल की बड़ी महिमा बताई गई है

हम सभी ने गर्मियों में बेल का शरबत सेवन किया होगा। बेल वात, पित्त व कफ को नियन्त्रित करता है तथा पाचन संस्थान को बलवान बनाता है। आयुर्वेद में बेल की बड़ी महिमा बताई गई है। यह एक जगंली पेड़ जो आम-तौर पर लोग अपने घर में इसे नहीं लगाते है। बेल की पत्तियों को जितना तोड़ा जायेगा इस पेड़ का उतना ही विकास होगा। यह प्रकृति की अनमोल कृति बची रही है, इसलिए इसकी पत्तियों को भगवान शंकर पर चढ़ाया जाता है।

यह पढ़ें: जानिए सावन को क्यों कहते हैं प्रेम का महीना, क्या है इसका बारिश से रिश्ता?यह पढ़ें: जानिए सावन को क्यों कहते हैं प्रेम का महीना, क्या है इसका बारिश से रिश्ता?

बिल्वपत्र कैसे चढ़ायें ?

बिल्वपत्र कैसे चढ़ायें ?

  • बिल्वपत्र भोले नाथ पर सदैव उल्टा रखकर अर्पित करें।
  • बिल्वपत्र में चक्र एंव वज्र नहीं होने चाहिए। कीड़ो द्वारा बनायें हुये सफेद चिन्हों को चक्र कहते है और डंठल के मोटे भाग को वज्र कहते है।
  • बिल्वपत्र कटे या फटे न हो। ये तीन से लेकर 11 दलों तक प्राप्त होते है। रूद्र के 11 अवतार है, इसलिए 11 दलों वाले बिल्वपत्र चढ़ायें जाये ंतो महादेव ज्यादा प्रसन्न होंगे।
  • बिल्वपत्र चढ़ाने से तीन जन्मों तक पाप नष्ट हो जाते है।
  • शिव के साथ पार्वती जी पूजा अवश्य करें तभी पूर्ण फल मिलेगा।
  • पूजन करते वक्त रूद्राक्ष की माला अवश्य धारण करें।
  • भस्म से तीन तिरछी लकीरों वाला तिलक लगायें।
  • शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  • शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही करें।
  • शिव जी पर केंवड़ा व चम्पा के फूल कदापि न चढ़ायें।
  • शिव जी के 11 नामों का उच्चारण करने से हर मनोकामना पूर्ण होगी

    शिव जी के 11 नामों का उच्चारण करने से हर मनोकामना पूर्ण होगी

    • ऊॅ अघोराय नामः।
    • ऊॅ शर्वया नमः।
    • ऊॅ महेश्वराय नमः।
    • ऊॅ ईशानाय नमः।
    • ऊॅ शूलपाणे नमः।
    • ऊॅ भैरवाय नमः।
    • ऊॅ कपर्दिने नमः।
    • ऊॅ त्रयम्बकाय नमः।
    • ऊॅ विश्वरूपिणे नमः।
    • ऊॅ विरूपक्षाय नमः।
    • ऊॅ पशुपते नमः।

यह पढ़ें:जानिए सावन में महिलाएं क्यों पहनती हैं हरी चूड़ियां और लगवाती हैं मेंहदी?यह पढ़ें:जानिए सावन में महिलाएं क्यों पहनती हैं हरी चूड़ियां और लगवाती हैं मेंहदी?

English summary
The month of Shravan in also known as Sawan Mas is considered very auspicious for worshipping Lord Shiva, Know Important Fact About Bilva Patra (Bel Patra)
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X