क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी 30 जनवरी को, वाक सिद्धि के लिए सरस्वती को करें प्रसन्न

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज्ञान, बुद्धि, शिक्षा, वाणी और वाक सिद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा का दिन बसंत पंचमी 30 जनवरी 2020 गुरुवार को आ रही है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाई जाने वाली बसंत पंचमी के दिन शिक्षा, साहित्य, लेखन आदि कार्यों से जुड़े लोग देवी सरस्वती की विशेष पूजा करते हैं। स्कूल-कॉलेजों में सरस्वती पूजन कर बसंत पंचमी पर्व मनाया जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस दिन से बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है।

 कैसे करें सरस्वती पूजन

कैसे करें सरस्वती पूजन

  • बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी का पूजन और मंत्र जप किया जाता है।
  • इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद शुद्ध स्वच्छ पीले या श्वेत वस्त्र धारण करें।
  • इस दिन इन दोनों रंगों के अलावा दूसरे रंगों के वस्त्र यथासंभव नहीं पहनना चाहिए।
  • अपने पूजा स्थान में माता सरस्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
  • चंदन, हल्दी, केसर आदि से देवी का पूजन करें। पीले पुष्प अर्पित करें।
  • इस दिन घर में पीली मिठाई बनाकर देवी को नैवेद्य लगाना चाहिए।
  • अधिकांश उत्तर भारतीय परिवारों में इस दिन केसरिया भात बनाए जाते हैं।
  • सरस्वती के मंत्रों ऊं सरस्वत्यै नमः या बीज मंत्र ऊं ऐं का जाप स्फटिक की माला से करना चाहिए।
  • बच्चों के विद्यारंभ के लिए यह दिन सर्वश्रेष्ठ होता है।
  • बच्चों की जीभ पर केसर से ऊं लिखने से वाक सिद्धि प्राप्त होती है।

यह पढ़ें: Lord Hnauman: इस तरह कीजिए अमरत्व का वरदान प्राप्त प्रभु हनुमान को प्रसन्नयह पढ़ें: Lord Hnauman: इस तरह कीजिए अमरत्व का वरदान प्राप्त प्रभु हनुमान को प्रसन्न

ज्योतिषीय मान्यता

ज्योतिषीय मान्यता

बसंत पंचमी के दिन गुरु से संबंधित रत्न पुखराज और चंद्र से संबंधित रत्न मोती धारण करना सबसे अधिक शुभ और प्रभावी माना जाता है। इस बार बसंत पंचमी के दिन गुरुवार है, इसलिए बृहस्पति के रत्न पुखराज को धारण करने का यह सबसे उत्तम दिन है। पुखराज धारण करने से ज्ञान, विवेक, बुद्धि, संयम की प्राप्ति होती है। मोती धारण करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। इन दोनों ग्रहों से जुड़े दोष भी दूर होते हैं। इस दिन स्वर्ण खरीदने और धारण करने से घर-परिवार में समृद्धि बनी रहती है। बसंत पंचमी के दिन एक और शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन गुरुवार तो है ही चंद्रमा भी गुरु की राशि मीन में रहेगा। इसलिए यह दिन बृहस्पति और चंद्र दोनों की शुभता प्राप्त करने का सबसे फलदायी दिन है।

विवाह का अबूझ मुहूर्त

बसंत पंचमी अबूझ मुहूर्त होता है। यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग शुद्धि देखने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए इस दिन बड़ी संख्या में विवाह होते हैं। नवीन दुकान, प्रतिष्ठान प्रारंभ करने या कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने के लिए यह सबसे शुभ दिन होता है।

 कैसे हुआ सरस्वती का जन्म

कैसे हुआ सरस्वती का जन्म

हिंदू शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु की आज्ञा से इसी दिन ब्रह्माजी ने मनुष्य की रचना की थी, लेकिन प्रारंभ में मनुष्य बोलना, समझना नहीं जानता था। धरती पर सबकुछ शांत था, कोई ध्वनि कोई आवाज नहीं थी। तब ब्रह्माजी ने अपने कमंडल से जल छिड़ककर एक चतुर्भुजी स्त्री की रचना की जिसके हाथ में वीणा थी। ब्रहमा ने इसे संसार में स्वर उत्पन्न करने का जिम्मा दिया। देवी ने जैसे ही अपनी वीणा के तार छेड़े संपूर्ण सृष्टि में एक तेज कंपन उत्पन्न हुआ, जिससे मनुष्यों को स्वर और वाणी प्राप्त हुई। धरती को स्वर देकर उसे रस से परिपूर्ण करने के कारण इन्हें सरस्वती कहा गया।

पंचांग भेद

पंचांग भेद के कारण कुछ जगह 29 जनवरी को भी बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि बसंत पंचमी पूजन मध्यान्ह काल में किया जाता है। मध्यान्ह काल 29 और 30 जनवरी दोनों दिन आ रहा है, लेकिन चूंकि सूर्योदय व्यापिनी तिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए सूर्योदय व्यापिनी पंचमी तिथि 30 जनवरी को है, इसलिए बसंत पंचमी पूजन 30 जनवरी को ही किया जाना उचित है।

यह पढ़ें: ईश्वर हर पल रखते हैं अपने भक्त के सुख-दुख का ध्यानयह पढ़ें: ईश्वर हर पल रखते हैं अपने भक्त के सुख-दुख का ध्यान

Comments
English summary
Vasant or Basant Panchami, also spelled Basant Panchami, is a Hindu spring festival. It is observed on the fifth day of the Indian traditional calendar month of Magha, here is puja vidhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X