क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहरीन में PM मोदी ने 200 वर्ष पुराने 'श्रीनाथजी मंदिर' में टेका मत्था, जानिए उसके बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बहरीन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी मनामा स्थित 200 साल पुराने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर(श्रीनाथ मंदिर) में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भाग लिया और मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर की परियोजना का शुभारंभ किया।

45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा ये मंदिर

45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा ये मंदिर

आपको बता दें कि मनामा स्थित इस 200 साल पुराने मंदिर का 42 लाख डॉलर की लागत से 45 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में तीन मंजिला भवन के साथ नवीनीकरण किया जा रहा है, ये मंदिर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, हर कोई इस मंदिर के बारे में जानना चाहता है।

चलिए विस्तार से जानते हैं इस मंदिर के बारे में....

यह कृष्ण मंदिर खड़ी क्षेत्र का सबसे पुराना हिंदू मंदिर हैं...

यह कृष्ण मंदिर खड़ी क्षेत्र का सबसे पुराना हिंदू मंदिर हैं...

इस्लामिक देश बहरीन में बना यह कृष्ण मंदिर खड़ी क्षेत्र का सबसे पुराना हिंदू मंदिर हैं, इस मंदिर की स्थापना सन् 1817 में थट्टाई (भाटिया) समाज ने की थी, कहते हैं कि ये समाज सिंध से, जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है, से यहां कारोबार करने था और यहीं कुछ दिन रहने के बाद उसने इस मंदिर की स्थापना की।

यह पढ़ें: मीका को PAK जाने की मिली सजा, सलमान खान के कॉन्सर्ट से हुए OUTयह पढ़ें: मीका को PAK जाने की मिली सजा, सलमान खान के कॉन्सर्ट से हुए OUT

'लिटिल इंडिया इन बहरीन'

इस मंदिर के चारों ओर आपको भारत की छवि देखने को मिलेगी और इसी वजह से साल 2015 में बहरीन सरकार ने इसके आस-पास के पूरे एरिया को 'लिटिल इंडिया इन बहरीन' घोषित कर दिया था। कुछ इतिहासकारों ने इस मंदिर का संबंध भारत के राजस्थान स्थित 'श्रीनाथजी' मंदिर से भी बताया है, जिसकी स्थापना 1672 में हुई थी।

9 सदस्यीय टीम

मंदिर का प्रबंधन बहरीन में थट्टाई व्यापारी संघ की 9 सदस्यीय टीम करती है, थट्टा, सिंध का कारोबारी वर्ग है जो वर्षों से बहरीन से व्यापारिक रिश्ते रखता है और इस मंदिर की सारी जिम्मेदारी इसी वर्ग पर है।

42 लाख डॉलर यानी 30 करोड़ की लागत

आपको बता दें कि मंदिर का नवनिर्मित ढांचा 45,000 वर्ग फुट में होगा, मंदिर से लगा एक ज्ञान केंद्र और एक संग्रहालय भी होगा। इस पर 42 लाख डॉलर यानी 30 करोड़ की लागत आएगी, विदेश मंत्रालय के सचिव रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यह पढ़ें: PM मोदी के इस काम से खुश हुए आमिर खान, लोगों ने पूछा-अब तो डर नहीं लगता आपकी लुगाई को?यह पढ़ें: PM मोदी के इस काम से खुश हुए आमिर खान, लोगों ने पूछा-अब तो डर नहीं लगता आपकी लुगाई को?

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi, who is on a three-nation tour to France, the UAE and Bahrain, visited the Shreenathji Temple dedicated to Sri Krishna on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X