क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: राजौरी में हुआ भरत मिलाप, कटी सूर्पनखा की नाक

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

राजौरी। जम्मू-कश्मीर की ठंडी वादियों के बीच केवट ने राम, लक्षमण और सीता को नदी पार करायी और उसके ठीक बाद भरत मिलाप हुआ। राम और भरत के अटूट बंधन और स्नेह को देख लोगों की आंखें नम हो गईं। जी हां यह मंचन है राजौरी की रामलीला की।

रामलीला भरत मिलाप का मार्मिक मंचन किया गया। श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास होने के उपरांत जब भरत को इसकी जानकारी मिली तो वे अपने भाई को मनाने पंचवटी जा पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रीराम के चरणों को छूआ तो श्री राम ने उन्हें अपने गले से लगा लिया। इस लीला के मंचन से उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर उठा, लोगों की अश्रुधारा बह निकली।

पढ़ें- यहां सीता पीती हैं पेप्सी और हनुमान को कोक पसंद

स्थानीय कलाकारों द्वारा किए गए भरत मिलाप के मार्मिक मंचन से लोगों को गला भर आया। भरत ने जब श्री राम से अयोध्या वापस चलने के लिए कहा तो श्रीराम द्वारा पिता की आज्ञा का पालन करने एवं अपने कुल की दुहाई देते हुए अयोध्या वापस जाने से इंकार कर दिया। तब भरत द्वारा उनकी खड़ाउ को अपने सिर पर रखकर श्री राम से कहा कि आप जब तक अयोध्या वापस नहीं आएंगे तब तक राजगद्दी पर मैं नहीं बल्कि आपकी चरण पादुकाएं विराजमान होंगी। जब तक आप वनवास में रहेंगे तब तक मैं भी वनवासियों की भांति कुटिया बनाकर रहूंगा। तथा वनवास के नियमों का पालन करूंगा।

सूर्प नखा की नाक कटी

जब लक्षमण ने सूर्पनखा की नाक काटी तो उसने भाई रावण के पास रो-रो कर विलाप किया। इसके बाद रावण का क्रोध देखने वाला था। बस यहीं से उसने ठान ली कि अब वो सीता को उठा लायेगा। जब सूर्पनखा ने रावन को बताया की राम लक्ष्मण के साथ युद में खर दूषण भी मारे गए तो रावन गुसे में आग बबूला हो गया।

रामलीला की तस्वीरें-

किसने निभाई भूमिका

किसने निभाई भूमिका

रामलीला में श्रीराम की भूमिका इमरोज़ ने आद की। लक्ष्मण रदिश शर्मा, सीता सपना शर्मा बनीं।

रामलीला

रामलीला

रामलीला महोत्सव में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

भरत मिलाप

भरत मिलाप

भरत का भाई राम के साथ मिलाप में भाइयों के आपसी प्रेम ने अपनों से बड़ों के आदर का संदेश दिया।

कौन बना परशुराम

कौन बना परशुराम

परशुराम की रोहित ने, विश्वामित्र की अमित शर्मा और जनक की सोनू शर्मा ने निर्वाह की।

रावण का दरबार

रावण का दरबार

रावन का दरबार लगाया गया तो सूर्पनखा अपनी कटी हुए नाक ले कर पहुंची।

भीड़ उमड़ी

भीड़ उमड़ी

भारी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं।

Comments
English summary
Here are some attractive pics of Ram Leela which is being played in Rajouri district of Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X