क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना जैसी महामारियों से लड़ने के लिए ओशो दे गए ये ज्ञान, बहुत काम की है बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 70 के दशक में हैजा भी महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैला था, तब अमेरिका में किसी ने ओशो रजनीश जी से प्रश्न किया- इस महामारी से कैसे बचें? तब ओशो ने विस्तार से जो समझाया वो आज कोरोना के संबंध में भी बिल्कुल प्रासंगिक है। ओशो ने कहा कि यह प्रश्न ही आप गलत पूछ रहे हैं, प्रश्न ऐसा होना चाहिए था कि महामारी के कारण मेरे मन में मरने का जो डर बैठ गया है उसके संबंध में कुछ कहिए?

Acharya Rajneesh osho

इस डर से कैसे बचा जाए?

क्योंकि वायरस से बचना तो बहुत ही आसान है, लेकिन जो डर आपके और दुनिया के अधिकतर लोगों के भीतर बैठ गया है, उससे बचना बहुत ही मुश्किल है। अब इस महामारी से कम लोग, इसके डर के कारण लोग ज्यादा मरेंगे। 'डर' से ज्यादा खतरनाक इस दुनिया में कोई भी वायरस नहीं है। इस डर को समझिए, अन्यथा मौत से पहले ही आप एक जिंदा लाश बन जाएंगे। यह जो भयावह माहौल आप अभी देख रहे हैं, इसका वायरस आदि से कोई लेना देना नहीं है।

यह एक सामूहिक पागलपन है, जो एक अंतराल के बाद हमेशा घटता रहता है, कारण बदलते रहते हैं, कभी सरकारों की प्रतिस्पर्धा, कभी कच्चे तेल की कीमतें, कभी दो देशों की लड़ाई, तो कभी जैविक हथियारों की टेस्टिंग!! इस तरह का सामूहिक पागलपन समय-समय पर प्रकट होता रहता है। व्यक्तिगत पागलपन की तरह कौमगत, राज्यगत, देशगत और वैश्विक पागलपन भी होता है। इसमें बहुत से लोग या तो हमेशा के लिए विक्षिप्त हो जाते हैं या फिर मर जाते हैं ।

ऐसा पहले भी हजारों बार हुआ है, और आगे भी होता रहेगा और आप देखेंगे कि आने वाले बरसों में युद्ध तोपों से नहीं बल्कि जैविक हथियारों से लड़े जाएंगे। ओशो बोले, मैं फिर कहता हूं हर समस्या मूर्ख के लिए डर होती है, जबकि ज्ञानी के लिए अवसर!!
इस महामारी में आप घर बैठिए, पुस्तकें पढ़िए, शरीर को कष्ट दीजिए और व्यायाम कीजिए, फिल्में देखिए, योग कीजिए और एक माह में 15 किलो वजन घटाइए, चेहरे पर बच्चों जैसी ताजगी लाइए। अपने शौक पूरे कीजिए।

मुझे अगर 15 दिन घर बैठने को कहा जाए तो मैं इन 15 दिनों में 30 पुस्तकें पढूंगा और नहीं तो एक बुक लिख डालिए, इस महामंदी में पैसा इन्वेस्ट कीजिए, ये अवसर है जो बीस तीस साल में एक बार आता है पैसा बनाने की सोचिए.. क्यों बीमारी की बात करके वक्त बर्बाद करते हैं... ये 'भय और भीड़' का मनोविज्ञान सब के समझ नहीं आता है। 'डर' में रस लेना बंद कीजिए... आमतौर पर हर आदमी डर में थोड़ा बहुत रस लेता है, अगर डरने में मजा नहीं आता तो लोग भूतहा फिल्म देखने क्यों जाते?

यह सिर्फ एक सामूहिक पागलपन है जो भीड़ को बेचा जा रहा है। लेकिन सामूहिक पागलपन के क्षण में आपकी मालकियत छिन सकती है। आप महामारी से डरते हैं तो आप भी भीड़ का ही हिस्सा हैं। ओशो कहते हैं, टीवी पर खबरें सुनना या अखबार पढ़ना बंद करें। ऐसा कोई भी विडियो या न्यूज मत देखिए जो आपके भीतर डर पैदा कर रहा हो, महामारी के बारे में बात करना बंद कर दीजिए, डर भी एक तरह का आत्म-सम्मोहन ही है।

एक ही तरह के विचार को बार-बार घोकने से शरीर के भीतर रासायनिक बदलाव होने लगता है और यह रासायनिक बदलाव कभी कभी इतना जहरीला हो सकता है कि आपकी जान भी ले ले। महामारी के अलावा भी बहुत कुछ दुनिया में हो रहा है, उन पर ध्यान दीजिए। ध्यान-साधना से साधक के चारों तरफ एक प्रोटेक्टिव ऑरा बन जाता है, जो बाहर की नकारात्मक ऊर्जा को उसके भीतर प्रवेश नहीं करने देता है, अभी पूरी दुनिया की ऊर्जा नाकारात्मक हो चुकी है।

ऐसे में आप कभी भी इस ब्लैक-होल में गिर सकते हैं, ध्यान की नाव में बैठकर ही आप इस झंझावात से बच सकते हैं। शास्त्रों का अध्ययन कीजिए, साधु-संगत कीजिए, और साधना कीजिए, विद्वानों से सीखें.. आहार का भी विशेष ध्यान रखिए, स्वच्छ जल पीजिए।

अंतिम बात: धीरज रखिए, जल्द ही सब कुछ बदल जाएगा। जब तक मौत आ ही न जाए, तब तक उससे डरने की कोई जरूरत नहीं है और जो अपरिहार्य है उससे डरने का कोई अर्थ भी नहीं है। डर एक प्रकार की मूढ़ता है, अगर किसी महामारी से अभी नहीं भी मरे तो भी एक न एक दिन मरना ही होगा, और वो एक दिन कोई भी दिन हो सकता है, इसलिए विद्वानों की तरह जीएं, भीड़ की तरह नहीं!!

Hanuman Chalisa in Hindi: यहां पढे़ं पूरी हनुमान चालीसा, जानें क्या हैं उसके लाभHanuman Chalisa in Hindi: यहां पढे़ं पूरी हनुमान चालीसा, जानें क्या हैं उसके लाभ

Comments
English summary
Osho once told many things about how to fight pandemics like Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X