क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Navratri 2018: भगवान भैरव की पूजा बिना अधूरी है दुर्गा की पूजा

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नवरात्रि में जो लोग विशेष सिद्धियों की प्राप्ति के लिए देवी दुर्गा की आराधना, पूजा करते हैं उनके लिए भगवान भैरव की पूजा करना भी आवश्यक है। बिना भैरव की पूजा के दुर्गा की आराधना अधूरी रहती है। तंत्र-मंत्र की सिद्धियों से जुड़े लोगों को विशेषकर नवरात्रि में भैरव की पूजा अवश्य करना चाहिए। जिस तरह देवी दुर्गा अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं उसी तरह भगवान भैरव भी समस्त प्रकार की सिद्धियों के दाता हैं।

आइए जानते हैं आखिर ये भगवान भैरवनाथ हैं कौन और इन्हें इतना महत्व क्यों दिया गया है...

कुल 64 भैरव

कुल 64 भैरव

अनेक तांत्रिक और देवी ग्रंथों में भैरवनाथ का वर्णन मिलता है। शिवमहापुराण के अनुसार भगवान शिव के क्रोध से भैरवनाथ की उत्पत्ति हुई थी और इन्हें शिव गण के रूप में स्थान प्राप्त है। ग्रंथों में अष्ट भैरवों का जिक्र मिलता है। ये आठ भैरव आठों दिशाओं (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ईशान, आग्नेय, नैऋत्य, वायव्य) का प्रतिनिधित्व करते हैं और आठों भैरवों के नीचे आठ-आठ भैरव होते हैं। यानी कुल 64 भैरव माने गए हैं।

यह भी पढ़ें:Navratri 2018: अखंड ज्योत से पाएं सुख-समृद्धि-वैभवयह भी पढ़ें:Navratri 2018: अखंड ज्योत से पाएं सुख-समृद्धि-वैभव

गृहस्थ लोग भैरव की पूजा नहीं करते

गृहस्थ लोग भैरव की पूजा नहीं करते

आमतौर पर गृहस्थ लोग भैरव की पूजा नहीं करते, ना ही इन्हें घर में स्थापित करते हैं। ये प्रमुख रूप से तंत्र के देवता माने गए हैं। लेकिन बटुक भैरव और बाल भैरव की पूजा गृहस्थ लोग कर सकते हैं। ये भैरव नाथ के सौम्य रूप हैं। इनमें बाल भैरव छह-सात वर्ष के बालक के रूप में हैं और बटुक भैरव 15-16 साल के किशोर के रूप में है।

भैरव का नाम लेने से ही मिल जाती है सिद्धियां

भैरव का नाम लेने से ही मिल जाती है सिद्धियां

  • भगवान भैरवनाथ की स्थापना-पूजा गृहस्थ लोग नहीं करते हैं, लेकिन उनके मंदिर में जाकर तो उनका नाम लिया ही जा सकता है। उनके स्तोत्र का पाठ किया जा सकता है।
  • यदि आप रोग मुक्त होना चाहते हैं या आपको लगता है कि आप पर किसी ने तंत्र प्रयोग किया है या आपको बुरी नजर लग गई है तो भैरव का नाम अवश्य लें।
  • भैरव मंदिर में नियमित रूप से जाएं और उनका नाम जपने से बड़े से बड़े रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
  • भैरव स्तोत्र का पाठ करें

    भैरव स्तोत्र का पाठ करें

    • प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को भैरव मंदिर में बैठकर भैरव स्तोत्र का पाठ करने से जीवन की बाधाएं समाप्त होती हैं।
    • अक्सर हम महसूस करते हैं हमारे आसपास नेगेटिव वातावरण बन जाता है। हम अचानक ही परेशान महसूस करने लगते हैं। ऐसे में भैरव का नाम जपने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
    • जन्मकुंडली में मंगल दोष हो, मंगल पीड़ा दे रहा हो तो किसी सिद्ध भैरव मंदिर में पूजा करवाएं।
    • भैरव या देवी मंदिर में बैठकर भैरव नामावली का पाठ करने से क्रूर ग्रहों का दुष्प्रभाव समाप्त होता है।

यह पढ़ें: दशहरा-नवरात्र पर स्पेशल कवरेज के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
KALA BHAIRAVA Pooja is very Important during Sharad Navratri, here are reasons, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X