क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mauni Amavasya 2020: जानिए इस दिन क्यों रहते हैं मौन, क्या है इसके पीछे का कारण?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज मौनी अमावस्या है, वैसे तो अमावस्या प्रत्येक मास में पड़ती है, परन्तु माघ मास की अमावस्या का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ब्रहमा ने इसी दिन मनु और सतरूपा को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया था, इस दिन मौन रहकर स्नान करने की प्रथा है।

 क्या है मान्यता

क्या है मान्यता

माघ मास की अमावस्या योग पर आधारित महाव्रत है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र संगम में देवताओं का निवास होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है, कहते हैं ऐसा करने से इंसान समस्त पापों से दूर हो जाता है।

महत्व

शिवमहापुराण में माघ माह की अमावस्या यानी मौनी अमावस्या का महत्व बताते हुए स्वयं भगवान शिव कहते हैं जो मनुष्य इस दिन गंगा, जमुना आदि सप्त नदियों में स्नान करके सच्चे मन से दान करता है उस पर समस्त ग्रह-नक्षत्रों की कृपा रहती है।

यह पढ़ें: Building Self-Confidence for success: आत्मबल से हल हो सकती है हर समस्यायह पढ़ें: Building Self-Confidence for success: आत्मबल से हल हो सकती है हर समस्या

अमृत कलश

अमृत कलश

धार्मिक कथाओं के अनुसार जब सागर मंथन से भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए उस समय देवताओं एवं असुरों में अमृत कलश के लिए खींचा तानी शुरू हो गई थी, इससे अमृत की कुछ बूंदें छलक कर इलाहाबाद, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में जा गिरी थीं। यही कारण है कि यहां कि नदियों में स्नान करने पर पुण्य प्राप्त होता है।

इसलिए रहा जाता है आज के दिन 'मौन'?

इसलिए रहा जाता है आज के दिन 'मौन'?

मौनी शब्द मौन से उत्पन्न हुआ है यानी इस दिन मौन रहकर व्रत करना चाहिए। इस दिन अपने मन को काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि से दूर रखना चाहिए। चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है और अमावस्या के दिन आकाश में चंद्र दिखाई नहीं पड़ता। इसलिए मन की स्थिति इस दिन अत्यंत कमजोर रहती है। इसलिए मौन रहकर चंद्र को बल प्रदान किया जाता है। शास्त्रों का कथन है कि मौनी अमावस्या के दिन शिव और विष्णु दोनों की ही पूजा का समान रूप से करनी चाहिए।

यह पढ़ें: Gupt Navratri 2020: गुप्त नवरात्रि 25 जनवरी से प्रारंभ,जानिए खास बातेंयह पढ़ें: Gupt Navratri 2020: गुप्त नवरात्रि 25 जनवरी से प्रारंभ,जानिए खास बातें

Comments
English summary
Mauni Amavasya is the last Amavasya before Mahashivratri.here is puja vidhi, Read Importance of Maun Vrat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X