क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, जानिए बकरीद पर्व का महत्व

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में आज ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है, शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के कई मस्जिद में लोग सामाजिक दूरी बनाकर नमाज अदा करते हुए दिखे।सीएम पिनराई विजयन ने कल घोषणा की थी कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मस्जिद में आज लोग सीमित संख्या में नमाज अदा कर सकते हैं।

Recommended Video

Eid al-Adha 2020 :देश भर में कल मनाई जाएगी ईद उल-अज़हा,Kerala में आज अदा की गई नमाज | वनइंडिया हिंदी
बकरीद को अरबी में 'ईद-उल-जुहा' कहते हैं

बकरीद को अरबी में 'ईद-उल-जुहा' कहते हैं

आपको बता दें कि बकरीद पर्व का खासा महत्व है, यह त्योहार एक खास संदेश लोगों को देता है। बकरीद को अरबी में 'ईद-उल-जुहा' कहते हैं। अरबी में 'बकर' का अर्थ है बड़ा जानवर जो जिबह किया (काटा) जाता है, ईद-ए-कुर्बां का मतलब है 'बलिदान की भावना' और 'कर्ब' नजदीकी या बहुत पास रहने को कहते हैं मतलब इस मौके पर इंसान भगवान के बहुत करीब हो जाता है।

यह पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: सुबह 9.29 तक रहेगी भद्रा, उसके बाद 5 घंटे का श्रेष्ठ मुहूर्तयह पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: सुबह 9.29 तक रहेगी भद्रा, उसके बाद 5 घंटे का श्रेष्ठ मुहूर्त

हजरत इब्राहिम से मांगी गई थी बेटे की कुर्बानी

माना जाता है कि हजरत इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को इसी दिन खुदा के लिए कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने, उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है। दरअसल हजरत इब्राहिम ने हमेशा बुराई के खिलाफ आवाज उठाई, उनके जीने का मकसद ही जनसेवा था। 90 साल की उम्र तक उनकी कोई औलाद नहीं हुई तो उन्होने खुदा से इबादत की तब जाकर उन्हें बेटा इस्माईल की प्राप्ति हुई। उन्हें सपने में आदेश आया कि खुदा की राह में कुर्बानी दो। उन्होंने कई जानवरों की कुर्बानी दी, लेकिन सपने उन्हें आने बंद नहीं हुए। उनसे सपने में कहा गया कि तुम अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी दो, तब उन्होंने इसे खुदा का आदेश माना और इस्माईल की कुर्बानी के लिए तैयार हो गए।

'कुर्बानी के वक्त मन ना बदल जाए इसलिए आंखों पर बांधी पट्टी'

लकिन हजरत इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय उनकी भावनाएं आड़े आ सकती हैं ,वो कमजोर पड़ सकते हैं, उनका ईमान डगमगा सकता है और इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी लेकिन जब उन्होंने पट्टी खोली तो देखा कि मक्का के करीब मिना पर्वत की उस बलि वेदी पर उनका बेटा नहीं, बल्कि दुंबा था और उनका बेटा उनके सामने खड़ा था। विश्वास की इस परीक्षा के सम्मान में दुनियाभर के मुसलमान इस अवसर पर अल्लाह में अपनी आस्था दिखाने के लिए जानवरों की कुर्बानी देते हैं।

ये है प्रथा

ये है प्रथा

बकरीद के दिन सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या फिर अन्य जानवर की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी के बकरे के गोश्त को तीन हिस्सों करने की शरीयत में सलाह है। गोश्त का एक हिस्सा गरीबों में तकसीम किया जाता है, दूसरा दोस्त अहबाब के लिए और वहीं तीसरा हिस्सा घर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह पढ़ें: Venus Transit in Gemini: एक माह तक रहेगा गुरु-शुक्र का समसप्तक योगयह पढ़ें: Venus Transit in Gemini: एक माह तक रहेगा गुरु-शुक्र का समसप्तक योग

Comments
English summary
Kerala celebrates Eid Al Adha today, Read imporatnce of Bakrid.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X