क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kartik Purnima 2020: जानिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या ना करें

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

Kartik Purnima 2020: श्री विष्णु पुराण और नारद पुराण में कार्तिक माह की पूर्णिमा के बारे में कहा गया है कियह वर्ष की एकमात्र ऐसी पूर्णिमा है जो समस्त सुख, ऐश्वर्य प्रदान करने के साथ ही मृत्यु के पश्चात बैकुंठ लोक की प्राप्ति करवा सकती है। इस पूर्णिमा का व्रत जो व्यक्ति करता है उसे सहस्त्र कोटि यज्ञों के समान पुण्य प्राप्त होता है। इसीलिए इस दिन अनेक प्रकार के उपाय किए जाते हैं जिनसे जीवन के समस्त अभावों को दूर किया जा सकता है। 30 नवंबर 2020 को आ रही कार्तिक पूर्णिमा पर ऐसे ही कुछ सिद्ध उपाय आप भी करके अपने जीवन को संपन्न बना सकते हैं।

 जानिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या ना करें
  • आप वर्ष की किसी पूर्णिमा का व्रत न रखें, लेकिन मात्र कार्तिक पूर्णिमा का व्रत जरूर रखें। इस दिन व्रत रखकर रात्रि में बछड़ा दान करने से वंश वृद्धि होती है। उत्तम गुणों वाली संतान की प्राप्ति होती है।
  • कार्तिक पूर्णिमा पर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक अवश्य करना चाहिए। इससे समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। इससे वाजपेयी यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध डालें और जड़ में से थोड़ी सी मिट्टी ले आएं। इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर में कभी लक्ष्मी की कमी नहीं होती।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में डुबकी जरूर लगाना चाहिए। जाने-अनजाने में किए गए पापों का प्रायश्चित होता है। मोक्ष की प्राप्ति होती है। बुरे ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
  • यदि जन्मकुंडली में चंद्र कमजोर है तो मानसिक पीड़ा आती है। चंद्र को मजबूत करने के लिए पूर्णिमा की रात्रि में निर्धन बालक-बालिकाओं को गर्म दूध पिलाएं।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु की प्रतिमा को केसर के दूध से स्नान कराकर षोडशोपचार पूजन करें और विष्णु सहरुानाम का पाठ करें। इससे धन, सुख, वैभव, संपत्ति की प्राप्ति होती है।
  • इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का लाल कमल या लाल गुलाब के पुष्पों से पूजन करें और उन्हें खीर का भोग लगाने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन पारद का श्रीयंत्र घर में स्थापित करने से जीवन के सारे अभाव दूर हो जाते हैं।
  • इस दिन तुलसी पत्र ना तो तोड़ें और ना ही खाएं। केवल तुलसी का पूजन किया जा सकता है।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन हनुमानजी को 108 आंकड़े के पत्तों की माला पहनाएं, प्रत्येक पत्ते पर श्रीराम लिखें। यह माला हनुमानजी को पहनाने से रोग और शत्रु दूर हो जाते हैं।

यह पढ़ें: Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर करें दीपदान, मिलेगा अक्षय पुण्यफलयह पढ़ें: Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर करें दीपदान, मिलेगा अक्षय पुण्यफल

Comments
English summary
Kartik Purnima Will be celebreted on 3oth november, Here is do and donts on this day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X