क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस मंदिर में बांटा जाता है चॉकलेट-पिज्जा और हॉटडॉग वाला प्रसाद, पार्सल से आता माल, PHOTOS

Google Oneindia News

अहमदाबाद। दुनिया में सर्वाधिक मंदिरों वाले देश भारत, म्यांमार और इंडोनेशिया हैं। हिंदू समुदाय के सर्वाधिक अनुयायी भी भारत में हैं। यहां 90 करोड़ से ज्यादा हिंदू हैं, जिनके लिए हजारों मंदिर हैं। हर मंदिर की कुछ न कुछ कहानी रही है, मान्यताएं रही हैं। कई मंदिर हजारों टन सोने से बने हैं, तो बहुत से मंदिरों में भगवान की चांदी-तांबे की प्रतिमाएं मौजूद हैं। देश में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं, जो अपने अलग तरह के भोग-प्रसाद के लिए विख्यात हैं। Oneindia.com की 'मंदिर दर्शन' सीरीज के तहत आज हम आपको कराएंगे ऐसे मंदिर के दर्शन, जहां चॉकलेट-पिज्जा और हॉटडॉग वाला प्रसाद वि​तरित होता है।

राजपूत परा ​का जीवंतिका माँ का मंदिर

राजपूत परा ​का जीवंतिका माँ का मंदिर

यह मंदिर गुजरात में राजकोट जिले राजपूत परा में स्थित है, जिसे देवी जीवंतिका माँ का मंदिर कहा जाता है। करीब 46 साल पहले इस मंदिर की स्थापना कराई गई थी। यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद में पानीपूरी, पिज्जा, हॉटडॉग या कोल्ड्रिंक या चॉकलेट दी जाती हैं। इन्हीं चीजों का भोग भी लगाया जाता है।

कभी पानी-पूरी तो कभी चोकलेट, बिस्किट..

कभी पानी-पूरी तो कभी चोकलेट, बिस्किट..

मान्यता हैं कि माँ जीवंतिका भक्तों की संतानों की रक्षा करती है और उनको हर मुश्किलों से दूर रखती है। इसलिए महिलाएं अपने संतानों की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए माँ जीवंतिका का व्रत करती हैं। इस मंदिर में रोज अलग-अलग प्रसाद दिया जाता है। कभी पानी-पूरी तो कभी चोकलेट, बिस्किट और कोल्ड्रिंक भी दिया जाता है।

बच्चों को बहुत पसंद है यह मंदिर

बच्चों को बहुत पसंद है यह मंदिर

मंदिर में जब शाम को आरती होती है तो प्रसाद लेने के लिए बच्चे बड़ी संख्या में उमड़ पड़ते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि, यहां के प्रसाद में उनको अपनी मनपसंद चीजें मिलेंगी।

पार्सल के जरिए प्रसाद भिजवाते हैं भक्त

पार्सल के जरिए प्रसाद भिजवाते हैं भक्त

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि ​देश-विदेशों से भक्त पार्सल के जरिए प्रसाद भिजवाते हैं। उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तो खुद भी यहां आते हैं। रोजाना स्थानीय लोग पूजा करते हैं। www.jivantikaadyasthan.com वेबसाइट पर इस मंदिर की स्थापना से जुड़ी कहानी बताई गई है। साथ ही व्रत की जानकारी भी दी गई हैं।

पढ़ें: सफेद संगमरमर और सतरंगी रोशनी से जगमगाते इस मंदिर में हैं 94 कलामंडित स्तंभ, कर देते हैं मंत्रमुग्धपढ़ें: सफेद संगमरमर और सतरंगी रोशनी से जगमगाते इस मंदिर में हैं 94 कलामंडित स्तंभ, कर देते हैं मंत्रमुग्ध

Comments
English summary
Jivantika Adya Sthan: Sarvamangla Jivantika temple Rajkot story in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X