क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Holika Dahan 2019: होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, रखिए इन बातों का खास ख्याल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज होलिका दहन है, आज सुबह 10:45 से रात्रि 08:59 तक भद्रा रहेगी, इसका अर्थ ये हुआ कि आज रात्रि 09 बजे के बाद होलिका दहन होगा, होलिका दहन के बाद ही रंग खेलना शुरू हो जाता है। होलिका दहन की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसका खास महत्व होता है इसलिए इस दौरान कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसका गलत प्रभाव आप और आपके परिवार पर पड़ता है।

चलिए जानते हैं उन खास बातों को जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है...

होलिका दहन आज

होलिका दहन आज

होलिका दहन के वक्त सोना नहीं चाहिए, हो सके तो आप पूजा में शामिल हों और अगर आप शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो इस दौरान आप घर में सोइए नहीं बल्कि ईश्वर का ध्यान कीजिए। घर में लड़ाई-झगड़ा ना करें बल्कि हो सके तो खुशी का माहौल बनाए रखिए। होलिका दहन की रात किसी भी एकांत जगह या श्‍मशान पर बिल्कुल ना जाएं। इस रात नकारात्‍मक शक्‍तियां बहुत हावी रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Holi 2019: होली पर दोस्तों के साथ खेलें रंग और भेजें ये प्यार से भरे शुभकामना संदेशयह भी पढ़ें: Holi 2019: होली पर दोस्तों के साथ खेलें रंग और भेजें ये प्यार से भरे शुभकामना संदेश

ना करें गुस्सा और ना ही नशा

ना करें गुस्सा और ना ही नशा

क्रोध से बचें क्योंकि क्रोध लक्ष्मी जी को पसंद नहीं, ये आपके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति दोनों का नाश करेगा। कोशिश कीजिए होली के दिन नशा ना करें, क्योंकि नशा तनाव, कलह को जन्म देता है।

शारीरिक संबंध

शारीरिक संबंध

होलिका दहन की रात पति-पत्‍नी को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन की तिथि पर बने संबंध से उत्पन्न संतान को जीवन में कष्ट का सामना करना पड़ता है।

मां लक्ष्मी और भगवान कृष्ण का करें ध्यान

मां लक्ष्मी और भगवान कृष्ण का करें ध्यान

होली के दिन भले ही रंगों से सराबोर हो लेकिन शाम को मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने एक दीपक जरूर जलाएं। होली के दिन सबसे पहले भगवान कृष्ण को अबीर लगाएं और उसके बाद रंग खेलें, आपकी होली यादगार हो जाएगी।

अन्न दान करें

अन्न दान करें

आज की रात्रि अपने वजन के बराबर अन्न दान करें। गरीब जनों में वस्त्र और भोजन बाटें। निर्धन के बच्चों में खिलौने और अबीर गुलाल बांटने से कभी धन की कमी नहीं आती तथा अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: Holi 2019: रंग खेलने से पहले जरूर जानिए होली के बारे में ये दिलचस्प बातेंयह भी पढ़ें: Holi 2019: रंग खेलने से पहले जरूर जानिए होली के बारे में ये दिलचस्प बातें

Comments
English summary
Holika Dahan also Kamudu pyre is celebrated by burning Holika, the devil,Avoid These Things during Pooja.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X