क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hartalika Vrat 2019: 1 या 2 सितंबर किस दिन रखा जाएगा तीज का व्रत, कब होगी पूजा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को 'हरितालिका तीज' का त्योहार मनाया जाता है लेकिन इस बार 'जन्‍माष्‍टमी' की ही तरह 'हरतालिका तीज' की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है, महिलाओं को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस दिन 'हरतालिका तीज' का व्रत रखा जाना चाहिए, कुछ लोग कह रहे हैं कि व्रत 1 सितंबर को होगा, जबकि कुछ लोग 2 सितंबर को व्रत रखने की सलाह दे रहे हैं।

 तीज की तिथि को लेकर असमंजस क्‍यों?

तीज की तिथि को लेकर असमंजस क्‍यों?

दरअसल इस बार तृतिया तिथी का क्षय हो रहा है, जिसकी वजह से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, तृतीया तिथि का क्षय का मतलब यह है कि पंचांग में तृतीया तिथि का मान ही नहीं है, इस हिसाब से 1 सितंबर को जब सूर्योदय होगा तब द्वितीया तिथि होगी, जो कि 08 बजकर 27 मिनट पर खत्‍म हो जाएगी, इसके बाद तृतीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी, ग्रहलाघव पद्धति से बने पंचांग के अनुसार 2 सितंबर को सूर्योदय के बाद सुबह 8 बजकर 58 मिनट तक तृतीया तिथि रहेगी और फिर चतुर्थी लग जाएगी, यानी कि तृतीया तिथि में सूर्योदय होगा, इसलिए तमाम पंडित 2 सितंबर को ही व्रत रखने सलाह दे रहे हैं।

यह पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: इस बार घर पर बनाएं इको फ्रेंडली गणेशयह पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: इस बार घर पर बनाएं इको फ्रेंडली गणेश

1 सितंबर को भी व्रत रखना गलत नहीं

1 सितंबर को भी व्रत रखना गलत नहीं

तो वहीं जानकारों का कहना है कि अगर आप 1 सितंबर को भी व्रत रखते हैं तो भी कोई गलत बात नहीं है लेकिन व्रत को सूर्योदय से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में 1 सितंबर का सूरज द्वितिया में उदित होगा इसलिए व्रत रखने वाली महिलाओं को 1 के बजाय 2 सितंबर को उपवास रखने की सलाह दी जा रही है।

सौभाग्‍यवर्द्धक व्रत

सौभाग्‍यवर्द्धक व्रत

वैसे भी चतुर्थी युक्‍त तृतीया को बेहद सौभाग्‍यवर्द्धक माना जाता है, ऐसे में 2 सितंबर को तृतीया का पूर्ण मान, हस्त नक्षत्र का उदयातिथि योग और सायंकाल चतुर्थी तिथि की पूर्णता तीज पर्व के लिए सबसे उपयुक्‍त है।

मान्यता

कहते हैं मां पार्वती ने जंगल में जाकर भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कई सालों तक बिना पानी पिये लगातार तप किया था जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा था।

तपस्या और निष्ठा का व्रत

तपस्या और निष्ठा का व्रत

तपस्या और निष्ठा के साथ स्त्रियां यह व्रत रखती है, ये वर्त बड़ा कठिन है, क्योंकि ये व्रत बिना पानी के रखा जाता है। इस व्रत का खास तौर पर उत्तर भारत में विशेष मान है। कहते हैं इस व्रत को करने से सात जन्मों तक महिलाओं को उनके पति सात जन्मों तक मिलते हैं।

शुभ मुहूर्त

1 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रख रहे हैं उनके लिए पूजन का शुभ मुहूर्त शाम में 6 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 58 मिनट तक है।
2 सितंबर को व्रत रखने वालों को सूर्योदय से 2 घंटे के अंदर ही तीज का पूजन कर लेना होगा। इनके पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 58 मिनट तक है।

यह पढ़ें: वनइंडिया के साथ धूमधाम से मनाइए गणेश उत्सव, भेजिए अपनी तस्वीरेंयह पढ़ें: वनइंडिया के साथ धूमधाम से मनाइए गणेश उत्सव, भेजिए अपनी तस्वीरें

Comments
English summary
Hartalika Teej 2019 date and puja shubh muhurat for 1st and 2nd September panchang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X