क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हनुमान जयंती आज, लीजिए प्रभु का नाम और कीजिए समस्याओं का निदान

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बल, बुद्धि और शौर्य के प्रतीक भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव 19 अप्रैल 2019 शुक्रवार को चित्रा नक्षत्र में मनाया जाएगा। भगवान श्री हनुमान की आराधना व्यक्ति के जीवन से संकटों का नाश करती है। न केवल नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से हनुमान रक्षा करते हैं बल्कि धन-संपत्ति, भौतिक सुख और जीवन में ऊंचाइयां भी प्रदान करते हैं। हनुमानजी पृथ्वी के जाग्रत देव हैं। वे पृथ्वी पर अब भी जीवित रूप में मौजूद हैं। वे अपने भक्तों को समस्त सुख प्रदान करने में सक्षम हैं। इसलिए इस हनुमान जयंती पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए कुछ उपाय जरूर करें।

 बेसन के लड्डू का भोग

बेसन के लड्डू का भोग

हनुमानजी को बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय हैं। हनुमान जयंती के दिन उनका विधि-विधान से पूजन कर बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। अपना मनपसंद भोग पाकर हनुमानजी जीवन के समस्त सुख प्रदान करते हैं।

सिंदूर का चोला

हनुमान जयंती के दिन चमेली के तेल से हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। उन्हें चमेली के पुष्पों की माला पहनाएं और लाल लंगोट बांधे। हनुमान जयंती से प्रारंभ करके अगली 11 पूर्णिमा तक यह प्रयोग करें। इससे धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। जिस मनोकामना की पूर्ति के लिए यह प्रयोग किया जाए वह 11 पूर्णिमा पूरी होने तक अवश्य पूरी होती है।

लाल झंडा

लाल झंडा

हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा लगवाएं। इससे सर्वत्र विजय हासिल होती है। जीवन की समस्त परेशानियों का हल निकलता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। कोर्ट-कचहरी, मुकदमों में जीत मिलती है। हनुमान की छत्रछाया हमेशा आप पर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?यह भी पढ़ें: Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?

मीठा पान

मीठा पान

हनुमानजी को मीठा पान अत्यंत प्रिय है। हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी को मीठा पान जरूर भेंट करें। पान में पांच प्रकार की वस्तुएं होना चाहिए। कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी। चूना, सुपारी और अन्य कोई वस्तु बिलकुल नहीं हो। इस पान से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनचाही वस्तु प्रदान कर देते हैं।

आंकड़े के पत्तों की माला

सफेद आंकड़े के 21 पत्तों पर केसर-चंदन से राम-राम लिखकर उनकी माला बनाकर हनुमानजी को पहनाएं। इस प्रयोग से भाग्य के रास्ते में आ रही समस्त बाधाएं समाप्त होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते चले जाते हैं। हनुमानजी को सुगंधित इत्र भी भेंट करें।

यह भी पढ़ें:अपनी जन्म तारीख से जानिए बीमारी और बचाव के उपाययह भी पढ़ें:अपनी जन्म तारीख से जानिए बीमारी और बचाव के उपाय

Comments
English summary
Hanuman Jayanti will celebreted on 19th April 2019, here is puja vidhi and importance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X