क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hanuman Jayanthi 2021: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और प्रभु हनुमान को प्रसन्न करने के मंत्र

Google Oneindia News

Hanuman Jayanthi 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। आज तमिल कैंलेडर के हिसाब से हनुमान जंयती का दिन है। हालांकि हनुमान जयंती देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन मनाई जाती है लेकिन तमिलनाडु और दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में आज के दिन को प्रभु हनुमान की जंयती मानी जाती है। आज के दिन इन राज्यों में हनुमानजी के साथ श्रीराम और मां सीता की भी पूजा की जाती है।

Recommended Video

Hanuman Jayanthi 2021: हनुमान जयंती आज, जानें Muhurat और Puja Vidhi । वनइंडिया हिंदी
 हनुमान का पूजन करने हर मनोकामना पूर्ण होती है

हनुमान का पूजन करने हर मनोकामना पूर्ण होती है

भगवान हनुमान को आंजनाय, केसरीनंदन और बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी को बुद्धि, बल और विद्या का देवता माना जाता है। कलयुग में हनुमान का पूजन करने हर मनोकामना पूर्ण होती है। रामायण के अनुसार, हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं। इनका शरीर अत्यंत मांसल एवं बलशाली है, कहा भी गया है कि संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, अगर आप निरंतर किसी परेशानी से गुजर रहे हैं, तो आज से ही निम्नलिखित मंत्रों का जाप शुरू कर दीजिए, यकीन मानिए आपके सारे कष्टों का अंत शीघ्र ही हो जाएगा।

चलिए आज बात करते है हनुमान जी का कैसे पूजन किया जाये जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर हमारी मनोकामना पूर्ण करे...

मुहूर्त और पूजाविधि

मुहूर्त और पूजाविधि

अभिजित मुहूर्त: आज दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक।


पूजा विधि

  • नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।
  • किसी शांत एवं एकांत कमरे में पूर्व दिशा की ओर मुख करके लाल आसन पर बैठें।
  • स्वयं लाल या पीली धोती पहनें।
  • चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें।
  • चित्र के सामने तांबे की प्लेट में लाल रंग के फूल का आसन देकर श्रीहनुमान यंत्र को स्थापित करें।
  • यंत्र पर सिंदूर से टीका करें और लाल फूल चढ़ाएं।
  • सरसों या तिल के तेल का दीपक एवं धूप जलाएं।
इन मंत्रों से कीजिए जाप

इन मंत्रों से कीजिए जाप

ऊँ रामभक्ताय नमः।
ऊँ महातेजसे नमः।
ऊं कपिराजाय नमः।
ऊँ महाबलाय नमः।
ऊँ दोणाद्रिहराय नमः।
ऊँ सीताशोक हराय नमः।
ऊँ दक्षिणाशाभास्कराय नमः।
ऊँ सर्व विघ्न हराय नमः।


मंगलवार की पूजा में इन चीजों का रखें ध्यान

अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं तो इस दिन नमक न खाएं अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं तो इस दिन मीठी चीजों से परहेज करें। प्रयास करें कि इस दिन घर में मांस मदिरा का सेवन बिलकुल न हो मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता, इसलिए इस दिन हवन न करें।

यह पढ़ें: Makar Sankranti 2021: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का राशियों पर प्रभावयह पढ़ें: Makar Sankranti 2021: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का राशियों पर प्रभाव

Comments
English summary
As per the Tamil calendar, Lord Hanuman was born on Amavasai when Moola Nakshatram prevailed in the month of Margazhi, here is Muhurat, Puja Vidhi, Importance and Mantra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X