क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Guru Purnima 2020: गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुजनों को भेजें ये खास मैसेज, WhatsApp Status से दें शुभकामनाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरु पूर्णिमा 5 जुलाई को मनाई जा रही है, ये वो दिन है जब लोग अपने गुरु, शिक्षकों का सम्मान करने के साथ ही उनकी पूजा भी करते हैं। हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा प्राप्त है क्योंकि गुरु ही ज्ञान देते हैं। माना जाता है कि वो गुरु ही है, जो मनुष्य को जीवन के अहम पाठ सिखाता है और सही-गलत में अंतर करना बताता है। गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। माना जाता है कि गुरु वेद व्यास का जन्म इसी दिन हुआ था। इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

गुरु पूर्णिमा 4 जुलाई की सबह 11 बजे से शुरू होगी और 5 जुलाई की सुबह तक रहेगी

गुरु पूर्णिमा 4 जुलाई की सबह 11 बजे से शुरू होगी और 5 जुलाई की सुबह तक रहेगी

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, आषाढ़ शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई महीने में इस दिन को मनाया जाता है।इस बार गुरु पूर्णिमा 4 जुलाई की सबह 11 बजे से शुरू होगी और 5 जुलाई की सुबह तक रहेगी। हम यहां आपके लिए गुरु पूर्णिमा के कुछ मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप अपने गुरुओं, माता-पिता और दोस्तों को भेज सकते हैं और उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप चाहें तो अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप पर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। गुरुजनों को शुभकामनाएं, संदेश, एसएमएस, चित्र, कोट्स भेज सकते हैं।

1- गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा संदेश

गुरु पूर्णिमा संदेश

2- गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल,
Happy Guru Purnima


3- सही क्या है? गलत क्या है? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है? और सच क्या है? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप !!
Happy Guru Purnima

4- अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा मैसेज

गुरु पूर्णिमा मैसेज

5- गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज का भविष्य !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


6-हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने
तुमने ही जीवन को राह दिखाई
तभी जीवन में सफलता आई
Happy Guru Purnima

7- गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा WhatsApp Status

गुरु पूर्णिमा WhatsApp Status

8- शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार।
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

9- गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

10- माता-पिता ने जन्म दिया पर,
गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की,
हमने शिक्षा पाई है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

Hindu Calendar 2020: जुलाई में पड़ रहे हैं ये व्रत एवं त्‍योहार, जानिए पूरी लिस्टHindu Calendar 2020: जुलाई में पड़ रहे हैं ये व्रत एवं त्‍योहार, जानिए पूरी लिस्ट

Comments
English summary
Guru Purnima 2020: Wishes, Quotes And WhatsApp Messages to Share on Vyasa Purnima
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X