क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Guru Nanak के ये विचार बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश-दुनिया में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक जयंती मनायी जा रही है। यूं तो गुरु नानक देव सिखों के पहले गुरु थे और उन्होंने इस समुदाय के लिए काफी काम किया है लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि नानक समाज ने हिंदू समाज के लिए भी काफी कुछ किया है। ये नानक ही थे जिन्होंने वेदान्त दर्शन को वे उच्चतम ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। 1521 तक गुरु नानक देव ने तीन यात्राचक्र पूरे किए, जिनमें उन्होंने भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब के मुख्य मुख्य स्थानों का भ्रमण किया। इन यात्राओं को पंजाबी में 'उदासियां' कहा जाता है। इन यात्राओं के दौरान गुरु नानक ने हिंदुओं सहित सभी धर्मों के लोगों के जीवन में परिवर्तन किए थे।

चलिए जानते हैं नानक के अनमोल विचार को, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

गुरू पर्व की देश में धूम

गुरू पर्व की देश में धूम

  • प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो, और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ।
  • उसकी चमक से सब-कुछ प्रकाशमान है।

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली और गुरू पर्व की देश में धूम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी देशवासियों को बधाईयह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा-देव दीपावली और गुरू पर्व की देश में धूम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी देशवासियों को बधाई

भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं

भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं

  • दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है।
  • भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं, वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है।
  • अज्ञानता के कारण रस्सी सांप की तरह प्रतीत होती है

    अज्ञानता के कारण रस्सी सांप की तरह प्रतीत होती है

    • अज्ञानता के कारण रस्सी सांप की तरह प्रतीत होती है। स्वयं की अज्ञानता के कारण क्षणिक स्थिति भी स्वयं का व्यक्तिगत, सीमित, अभूतपूर्व स्वरूप प्रतीत होती है।
    • गुरु नानक ने कहा है कि कभी किसी का हक नहीं छिनना चाहिए। जो दूसरों का हक छिनता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता है। हमेशा जरुरतमंद की मदद करें इसके साथ ही ईमानदार रहे।

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाईयह भी पढ़ें: Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई

Comments
English summary
Guru Nanak Gurpurab or Guru Nanak Jayanti marks the birth of the first Sikh Guru who laid the foundation of Sikhism, Guru Nanak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X