क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धनतेरस के दिन समुद्र से प्रकट हुए थे भगवान ‘धनवंतरि’

By रामलाल जयन
Google Oneindia News

Goddess Laxmi, Dhanvantari and Dhanteras
बांदा। प्रकाश पर्व दीपावली के दो दिन पूर्व कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदष को पूरे देश में ‘धनतेरस' मनाने की पुरानी परंपरा है, लोगों का मानना है कि समुद्र मंथन के अंतिम दिन भगवान विष्‍णु कलश में अमृत लेकर ‘धनवंतरि' के अवतार में प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरि की पूजा से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर ‘धन वर्षा' करती हैं।

किंवदंती है कि देवताओं और राक्षसों के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते के बाद जब समुद्र मंथन किया गया था, तब समुद्र से चैदह रत्न निकले थे। जिनमें एक रत्न अमृत भी था। भगवान विश्णु देवताओं को अमर करने के लिए ‘धनवंतरि' के अवतार में प्रकट होकर कलष में अमृत लेकर समुद्र से निकले थे। इस दिन धनवंतरि की पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर धन वर्शा करती हैं।

इस दिन जहां भगवान धनवंतरि के प्रकटोत्सव को कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदष को ‘धनतेरस' के रूप में मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है, वहीं धनतेरस को अमीर और गरीब वर्ग के लोगों के बीच धातु की कोई वस्तु खरीदने का भी रिवाज है। मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु अत्यधिक फलदायक होती है।

धर्मग्रंथों के जानकार बांदा जनपद के पनगरा गांव में रहने वाले बुजुर्ग पंडि़त बद्री प्रसाद दीक्षित बताते हैं कि ‘भगवान विश्णु ही भगवान ‘धनवंतरि' में प्रकट हुए थे, इस दिन ‘धनवन्तरि' की पूजा करने से व्यापारी वर्ग के अलावा ग्रहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को भी लाभ होता है।'

दीक्षित पूजा-अर्चना के बारे कहतें हैं कि ‘त्रयोदष की सुबह स्नान के बाद पूर्व दिषा की ओर मुख कर भगवान धनवंतरि की मूर्ति या चित्र की स्थापना करनी चाहिए, तत्पष्चात मंत्रोच्चारण करना चाहिए और आचमन के लिए जल छोड़ना चाहिए।' वह बताते हैं कि ‘धनवंतरि की पूजा भगवान विश्णु की पूजा है, इसलिए लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर धन की वर्शा करती हैं।'

Comments
English summary
According to Hindu mythology Goddess Laxmi always gets happy if people worship God Dhanvantari on the occasion of Dhanteras.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X