क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ganesh Chaturthi 2019: इस बार घर पर बनाएं इको फ्रेंडली गणेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, जिसके लिए पूरे देश में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बुद्धि, ज्ञान और विघ्नविनाशक के रूप में पूजे जाने वाले श्री गणेश जी के स्वागत के लिए इस समय उनके भक्तगण पूरी तरह से तैयार हैं, गणपति बप्पा तो विघ्नहर्ता हैं, वो तो सबकी समस्याओं का अंत करते हैं, तो चलिए इस बार हम इस उत्सव पर पर्यावरण की समस्याओं का भी अंत करने का प्रण लेते हैं और घर पर मिट्टी से बनाते हैं इकोफ्रेंडली गणेश, जो कि हमारे साथ-साथ पर्यावरण को भी अपनी कृपा से कृतार्थ करेंगे।

सामग्री

सामग्री

  • थोड़ी सी काली मिट्टी (2 कटोरी)
  • मिट्टी सानने के लिए पानी
  • तुअर की दाल
  • चावल के कुछ दाने
  • पेंसिल की छीलन..

यह पढ़ें: Astro-Tips: इन उपायों से दूर करें दांपत्य जीवन की परेशानयह पढ़ें: Astro-Tips: इन उपायों से दूर करें दांपत्य जीवन की परेशान

विधि

विधि

  • सबसे पहले मिट्टी में पानी डालकर उसे आटे की तरह हल्के हाथों से सान लीजिए। यह मिट्टी थोड़ी गीली-थोड़ी सख्त हो, ताकि शरीर के अलग-अलग हिस्से एक-दूसरे से चिपकाए जा सकें।
  • अब सनी हुई मिट्टी में से आधी से ज्यादा मिट्टी लेकर उससे दो गोले बनाएं। एक छोटा-एक थोड़ा बड़ा।
  • बड़े गोले को नीचे रखकर, छोटे गोले को थोड़ा सा चपटा करके उसे बड़े गोले पर फिट कर दें। यह हो गया गणपति बप्पा का पेट और सिर।
  • बाकी बची मिट्टी से पांच बेलनाकार आकृति बनाएं, यह हैं गजानन के हाथ, पैर और सूंड।
  • सूंड वाले हिस्से को हाथों से शेप देते हुए थोड़ा सा लंबा कर लें और हल्का सा नीचे से घूमा दीजिए।
  • इसे बप्पा के सिर वाले हिस्से पर अच्छे से लगा दीजिए।
  • ऐसे बनाएं बप्पा की आंखें

    ऐसे बनाएं बप्पा की आंखें

    • बड़े गोले के ऊपरी दोनों किनारों पर हाथों को खड़ी स्थिति में पानी की सहायता से हल्के से मोड़कर चिपका दें।
    • बड़े गोले के निचले दोनों किनारों पर पैरों को बैठी हुई स्थिति में 'वी" के शेप में चिपका दें।
    • अब पेंसिल की छीलन को बप्पा के कान बनाकर चिपका दें और मुकुट की जगह भी इसे चिपका दें।
    • आंखों की जगह तुअर की दाल के दो दाने लगा दें और दांतों की जगह चावल के दाने।
    • ऐसे करें विसर्जन

      ऐसे करें विसर्जन

      • गणपति बप्पा की मूर्ति तैयार है, इसे सूखने के लिए छांव में ही रखें।
      • इनका विसर्जन घर में ही किसी थाली में रखकर, मूर्ति पर पानी डालकर कर सकते हैं और इस पानी को पौधों में डाल सकते हैं, जो कि उनके भोजन का काम करेगा।

यह पढें:बिजनेस में अच्छे कैश फ्लो के लिए अपनाएं ये आसान टिप्सयह पढें:बिजनेस में अच्छे कैश फ्लो के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Comments
English summary
Ganesh Chaturthi, a very famous festival celebrated in my home country, it’s so important to learn how to make clay Ganesh idols, Its Eco friendly and good for Environment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X