क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Friday Mantra: इन मंत्रों से कीजिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न, दूर होंगे सारे कष्ट

By पं. ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन कहा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा हर कोई करता है क्योंकि उनके बिना जीवन की नैया पार नहीं हो सकती है, जिसके पास मां लक्ष्मी का आशीष होता है, उसके धन-वैभव में कभी भी कोई कमी नहीं होती है, लक्ष्मी की पूजा करने वाला व्यक्ति हमेशा खुश और सुखी होता है।

चलिए उन मंत्रों के बारे में जानते हैं, जिनसे मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न

चलिए उन मंत्रों के बारे में जानते हैं, जिनसे मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न

महालक्ष्मी च विद्महे,विष्णुपत्नी च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।
ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:।

आदिलक्ष्मि परिपालय माम्

सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि, चन्द्र सहोदरि हेममये
मुनिगण वन्दित मोक्षप्रदायनि, मञ्जुल भाषिणि वेदनुते ।
पङ्कजवासिनि देव सुपूजित, सद्गुण वर्षिणि शान्तियुते
जय जयहे मधुसूदन कामिनि, आदिलक्ष्मि परिपालय माम् ॥

यह पढ़ें: Ashadhi Navaratri: धन प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण हैं आषाढ़ी नवरात्रि का शुक्रवारयह पढ़ें: Ashadhi Navaratri: धन प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण हैं आषाढ़ी नवरात्रि का शुक्रवार

जय जयहे मधुसूदन कामिनि

जय जयहे मधुसूदन कामिनि

अयिकलि कल्मष नाशिनि कामिनि, वैदिक रूपिणि वेदमये
क्षीर समुद्भव मङ्गल रूपिणि, मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते ।
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि, देवगणाश्रित पादयुते
जय जयहे मधुसूदन कामिनि, धान्यलक्ष्मि परिपालय माम् ॥

कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

  • मां लक्ष्मी का पूजन करने से पहले घर को साफ-सुथरा करें।
  • फिर खुद स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें।
  • मां लक्ष्मी की पूजा पूरे मन से करें।
  • पूजा स्थल पर सबसे पहले चौकी रखें, उस पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं।
  • उसके बाद उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो रखें।
  • मां लक्ष्मी का 16 श्रृंगार करें और सामर्थ्य के मुताबिक उन्हें चढ़ावा चढ़ाएं।
  • मां लक्ष्मी कमल के पुष्प पर विराजती हैं इसलिए अगर कमल का फूल मिले तो मां को वो चढ़ाएं।
  • मां लक्ष्मी को भगवान गणेश काफी प्रिय हैं और गणेश को लड्डू इसलिए प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाएं तो भक्त को लक्ष्मी की कृपा के साथ-साथ गणेश जी का आशीष प्राप्त होगा।
कौन हैं मां लक्ष्मी

कौन हैं मां लक्ष्मी

वैसे तो मां लक्ष्मी धन की देवी कहलाती है लेकिन वो भगवान विष्णु की प्रिय पत्नी हैं, जो कि कमल के फूल पर विराजती हैं, मां लक्ष्मी का रूप काफी मनोरम है, वो धन-वैभव और समृद्दि की देवी हैं, लक्ष्मी का शाब्दिक अर्थ ही सम्पत्ति है, इसलिए जिसके ऊपर मां की कृपा है, उसके पास सम्पत्ति की कभी कमी नहीं हो सकती है, मां लक्ष्मी भूदेवीऔर श्री देवी के अवतार मानी जाती हैं।

यह पढ़ें: चातुर्मास में रखें स्वास्थ्य का ध्यान, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसका महत्वयह पढ़ें: चातुर्मास में रखें स्वास्थ्य का ध्यान, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसका महत्व

Comments
English summary
Friday is the day of maa Lakshmi, Lakshmi is commonly known as the Goddess of wealth. Wealth is not only money. Tradition and values of life are also wealth, here is How to attract Goddess Lakshmi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X