keyboard_backspace

बुजुर्गों के हित में योगी सरकार ने उठाया कदम, सेवा न होने पर उत्तराधिकारियों से संपत्ति ले सकेंगे वापस

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सेवा करने के नाम पर बुजुर्गों से संपत्ति अपने नाम कराने वालों की खैर नहीं होगी। योगी सरकार ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है। बुजुर्गों के हित में तैयार यह उम्र के आखिरी पड़ाव पर उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

Yogi govts proposal to protect older people

राज्य विधि आयोग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव के तहत बुजुर्ग अपने बच्चों या उत्तराधिकारियों द्वारा सेवा न किए जाने पर उन्हें दी गई संपत्तियों को वापस ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि मात्र एक शिकायत पर तोहफे में दी गई संपत्ति का बैनामा अथवा दानपत्र निरस्त हो जाएगा। राज्य विधि आयोग ने प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज दिया है। अब राज्य सरकार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य विधि आयोग ने अपने प्रस्ताव में यह भी कहा है कि वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति को उस संपत्ति में रहने का अधिकार नहीं है। बुजुर्ग इसके लिए सीनियर सिटीजन एक्ट-2007 के तहत बने ट्रिब्यूनल में भी शिकायत कर सकते हैं।

योगी सरकार अविवादित संपत्ति के उत्तराधिकारियों को भी भागदौड़ से बचाना चाहती है। इसके लिए एक प्राधिकरण बनाने की तैयारी चल रही है। यह ऐसे मामलों में मदद करेगा, जहां संपत्ति मालिक की वसीयत किए बिना ही मृत्यु हो गई। प्राधिकरण की ओर से दिए जाने वाला उत्तराधिकार प्रमाणपत्र सभी सरकारी और गैरसरकारी विभागों में मान्य होगा। इस प्राधिकरण के बनने के बाद उत्तराधिकारियों को संबंधित संपत्ति पर अधिकार साबित करने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर काटने से निजात मिल जाएगी।

'नई जैव ऊर्जा नीति' को लाने की तैयारी कर रही है योगी सरकार, जानें क्या होंगे फायदे'नई जैव ऊर्जा नीति' को लाने की तैयारी कर रही है योगी सरकार, जानें क्या होंगे फायदे

Comments
English summary
Yogi govts proposal to protect older people
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X