keyboard_backspace

कुपोषित बच्चों के लिए योगी सरकार का पोषण अभियान, एक जुलाई से होगा शुरू

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। प्रदेश में एक से पांच साल के तीव्र अति कुपोषित (सैम) और मध्यम अति कुपोषित (मैम) बच्चों की पहचान के साथ ही उनके स्वास्थ में सुधार के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है। इसके लिए आईसीडीएस निदेशालय ने तीन महीने तक एक विशेष अभियान चलाने का खाका तैयार किया है। एक जुलाई से शुरू होने वाला यह अभियान 31 सितंबर को समाप्त होगा। 'पोषण संवर्धन की ओर एक कदम' के नाम चलाए जाने वाले इस अभियान में चिन्हीत सैम व मैम बच्चों के साथ ही उनकी माताओं के स्वास्थ्य प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा। तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान को संचालन तीन थीम पर किया जाएगा।

Yogi govts programme for malnourished children

निदेशक आईसीडीएस डॉ. सारिका मोहन ने बताया कि तीन महीने के इस विशेष अभियान के शुभारंभ करने से पहले ऐसे बच्चों की पहचान के लिए एक से पांच वर्ष की आयु वाले बच्चों का बेसलाइन सर्वे कराया जा रहा है। इसमें उनका वजन कराया जा रहा है, जिसके आधार उनको सैम व मैम बच्चों के तौर पर चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। वह इसी प्रारूप पर चिन्हीत बच्चों का विवरण दर्ज कर निदेशालय को उपलब्ध कराएंगी। इस काम को पूरा करने के लिए 24 जून अंतिम तिथि रखी गई है। इस आधार पर ही परियोजनावार रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

इसके बाद एक जुलाई को तीन महीने के विशेष अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। तीन महीने के अभियान के लिए तीन थीम तैयार किए गए हैं। पहले महीने का अभियान मातृ पोषण को केंद्र में रखकर चलाया जाएगा, जबकि दूसरे महीने के अभियान का थीम बाल पोषण होगा। हालांकि थीम के अलावा पोषण प्रबंधन से संबंधित अन्य गतिविधियां भी जारी रहेंगी। इसी प्रकार तीसरे महीने में अभियान के लिए प्रथम हजार दिवस थीम रखा गया है। यानि इस थीम के दौरान कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को एक हजार दिन तक पोषाहार रेसिपी, वजन की निगरानी, चौरंगी भोजन और अनुपूरक पोषाहार आदि के सेवन के बारे जानकारी दी जाएगी।

अभियान के दौरान होंगी ये गतिविधियां
- सैम व मैम से प्रभावित बच्चों के अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एकत्र करके पोषण केबारे में जानकारी देना
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चिन्हीत बच्चों के घर-घर जाकर उनके लिए डाइट चार्ट तैयार करेंगी और पोषण का प्रबंध करेंगी।
- स्वास्थ्य विभाग की मदद से ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व चिकित्सा सुविधा दिलाई जाएगी।
- बच्चों के अभिभावकों को पोषण रंगोली और पोषण तश्तरी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- पोषण में सुधार के लिए बच्चों को दिए जा रहे भोजन की निगरानी और हर सप्ताह में बच्चों का वजन किया जाएगा।
-डाइट चार्ट के मुताबिक घर पर बच्चों और माताओं को भोजन कराने का सुझाव देना
- पौष्टिकता बढ़ाने के लिए भोजन में तेल, घी, मूंगफली का चूरा, सोयाबीन बड़ी व मौसमी सब्जियों का इस्तेमाल करने की जानकारी देना।
- बच्चों का समय से टीकाकरण कराने की कार्यवाही

31 सितंबर को अभियान की समाप्ति के बाद गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्तूबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। अभियान केदौरान कुपोषण की दर में गुणवत्तापरक कमी लाने वाले प्रत्येक जिले की तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मुख्य सेविकाओं व बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए नामांकन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) द्वारा कराया जाएगा। जबकि विजेताओं का चयन डीएम या सीडीओ के स्तर से किया जाएगा।

Comments
English summary
Yogi govts programme for malnourished children
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X