keyboard_backspace

कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने में मिसाल बनी योगी सरकार, रिकवरी रेट पहुंचा 97 फीसदी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। अगर यह कहें कि देश में कोविड मैनेजमेंट में यूपी सरकार नंबर वन है, तो कोई गुरेज नहीं होगा। इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने पहले ही दिन से शीर्ष अधिकारियों की टीम-11 का गठन किया और रोजाना कोविड महामारी की अद्यतन स्थिति का आंकलन करने के लिए बैठकें शुरू कीं, जो आज भी जारी हैं। उसी का परिणाम है कि कोरोना का रिकवरी रेट अब 97 फीसदी पहुंच गया है।

Yogi govt excellent work on controlling coronavirus spread

उत्तर प्रदेश देश में वर्तमान में 1,51,000 से अधिक डेडीकेटेड कोविड बेड्स के साथ सर्वाधिक कोविड बेड्स वाला प्रदेश है। प्रदेश के हर जिले में गंभीर रोगियों की देखभाल के लिए वेंटिलेटर युक्त बेड की व्यवस्था है। उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञों से लेकर वार्ड बॉय तक सभी मानव संसाधन के समयबद्ध प्रशिक्षण के कारण प्रदेश में मृत्यु की दर लगातार अधिकांश बड़े राज्यों और राष्ट्रीय औसत से कम रही है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कारण प्रति 10 लाख की आबादी में मृत्यु की संख्या 37 है, जो राष्ट्रीय औसत (114 मृत्यु प्रति 10 लाख आबादी) और अन्य कई बड़े राज्यों दिल्ली 543, महाराष्ट्र 414, तमिलनाडु 162, कर्नाटक 185, आंध्र प्रदेश 136, पश्चिम बंगाल 104, केरल 100 कोरोना से मौत पर प्रति 10 लाख आबादी से कम है।

अस्पतालों में बेड खाली, पुराने स्वरूप में लाने की तैयारी
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के सिर्फ 195 नए मामले मिले हैं और 345 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अन्य कई प्रदेशों में अब भी स्थिति गंभीर है। प्रदेश में लगातार घटते मामलों को लेकर कई कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खाली पड़े हैं। उन्हें सरकार वापस पुराने रूप में लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ई संजीवनी ऐप से ईलाज की सुविधा लेने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 16 हजार 512 पहुंच गई है। हाल ही में तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक ई-कंसल्टलेशन देने वाला राज्य बन गया है।

राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक यूपी में कोरोना जांच
पिछले साल मार्च माह में जब कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था, तब प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए एक भी लैब नहीं थी, लेकिन अब प्रदेश में सरकारी क्षेत्र की 46 और निजी क्षेत्र की 141 लैब में कोरोना जांच की जा रही है। पिछले कई महीनों से देश में सबसे ज्यादा कोरोना की जांच उत्तर प्रदेश में की जा रही है। अब तक यूपी 2,65,76,008 नमूने की जांच करने के साथ देश में सर्वाधिक कोरोना की जांच करने वाला प्रदेश बन गया है। प्रदेश में प्रत्येक कोरोना संक्रमित रोगी के सापेक्ष 46 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है, जो राष्ट्रीय औसत (17.8 जांच प्रति धनात्मक व्यक्ति) से बहुत अधिक है।

18 करोड़ से ज्यादा लोगों के घर पहुंचीं टीमें
सरकार की ओर से लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों और इस रोग के लक्षणों के बारे में बताने के लिए पिछले साल अप्रैल से ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करते हुए ग्राम और मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया। साथ ही, प्रशिक्षित आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और एएनएम को शामिल करते हुए 70,000 से अधिक सर्विलांस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने घर-घर जाकर 18 करोड़ से ज्यादा लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की। जबकि अन्य प्रदेशों में यूपी की तुलना में यह संख्या नाम मात्र है।

निशुल्क जांच के लिए लांच किया मेरा कोविड केंद्र एप्लीकेशन: झिमोमी
स्वास्थ्य विभाग की सचिव वी हेकाली झिमोमी ने बताया कि अभिनव डिजिटल इंटरवेंशंस के माध्यम से कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिली। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसी) बनाया गया। यह लोगों के ईलाज में काफी कारगर साबित हुआ। कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया। प्रदेश में कोरोना जांच कराने वाला कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट खुद देख सकता है या डाउनलोड कर सकता है। प्रदेश में निशुल्क जांच के लिए कोरोना जांच केंद्रों की जानकारी के लिए मेरा कोविड केंद्र एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर लांच किया गया। इससे कोई भी व्यक्ति पांच किलोमीटर की परिधि में कोविड जांच केंद्र की लोकेशन देखकर इसी एप्लीकेशन के माध्यम से जांच केंद्र तक पहुंच सकता है।

अगले सप्ताह से हर गुरुवार और शुक्रवार को होगा वैक्सिनेशन: आलोक कुमार
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कल दूसरे राउंड का वैक्सिनेशन होगा। इसके लिए 14 सौ से 15 सौ बूथ बनाए गए हैं और करीब 15 सौ स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सिनेशन होगा। किन्हीं कारणवश जो लोग पहले राउंड में छूट गए थे, वह भी कल वैक्सिनेशन करा सकते हैं। अगले सप्ताह से क्रमिक रूप से गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सिनेशन होगा। पहले वैक्सिनेशन के लिए 10 लाख 75 हजार डोज आए थे। इसकी दूसरी खेप नौ लाख 11 हजार डोज की और मिल गई है। इस प्रकार कुल करीब 20 लाख डोज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। आज प्रदेश में नए पॉजिटव केसों की संख्या 195 है। जबकि कल कुल टेस्टिंग एक लाख 39 हजार 52 थी। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 345 है।

सीएम योगी ने किया परिवहन विभाग की 55 करोड़ 70 लाख रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पणसीएम योगी ने किया परिवहन विभाग की 55 करोड़ 70 लाख रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण

Comments
English summary
uttar pradesh, lucknow, yogi adityanath, press release, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, योगी आदित्यनाथ
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X