keyboard_backspace

योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल 19 मार्च को पूरा रहा है। 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में ली थी। जिसके बाद से अपने बड़े और कड़े फैसलों के जरिये उन्होंने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में अपना डंका बजवाया। केंद्र की योजनाओं को यूपी में लागू करवाने की पारदर्शी प्रक्रिया से लेकर कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन और इंतजामों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने भी योगी सरकार के काम काज को खूब सराहा।

Yogi govt completing four years of tenure

अब सरकार अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लिहाजा पक्ष और विपक्ष सरकार के 4 साल के कामकाज का आंकलन करने में जुट गये हैं, क्योंकि इसी के बाद 2022 के चुनाव होने है। यही वजह है कि इस बार मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में अपने कामकाज के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया है।

यूं तो योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 19 से 25 मार्च तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन सबसे बड़ा कार्यक्रम लखनऊ के लोकभवन में आयोजित होगा, जिसमें सीएम योगी प्रेस कांफ्रेंस में माध्यम से सरकार का लेखा-जोखा रखेंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से किये गये कामकाज को लेकर बुकलेट भी जारी की जायेगी। लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम के अलावा सरकार के सभी मंत्रियों को जिलों में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है, जिसके तहत प्रभारी मंत्री ज़िलों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
देखने को मिलेगा सत्ता-संगठन का कदमताल

ज़िलों में प्रेस कांफ्रेंस के अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला समेत कई आयोजन किए जाएंगे। ज़िले में होने वाले कार्यक्रमों में सरकार और संगठन कदमताल करते हुए दिखेंगे। जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सरकार के साथ-साथ संगठन की तरफ़ से सहयोग किया जाएगा। पार्टी की तरफ़ से ब्लॉक स्तर पर किसानों, मंडल स्तर पर महिलाओं और जिला पंचायत वार्डस्तर पर युवाओं के सम्मेलन किए जाएंगे।

ODOP ने दिलाई सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल को अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान: सीएम योगीODOP ने दिलाई सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल को अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान: सीएम योगी

Comments
English summary
Yogi govt completing four years of tenure
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X