keyboard_backspace

अमेरिका के पेंटागन ऑफिस से भी बड़ा यहां 66 लाख वर्गफीट भूमि पर बन रहा सूरत डायमंड बुर्स

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत जिले के अंदर 66 लाख वर्गफीट से भी ज्यादा भूमि पर सूरत डायमंड बुर्स का बिल्डिंग बन रहा है। यह इतना बड़ा है कि, अमेरिका का पेंटागन ऑफिस भी छोटा पड़ जाएगा। पेंटागन ऑफिस 65 लाख वर्गफीट जगह पर निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा बिल्डिंग माना जाता है। मगर, सूरत में जो सूरत डायमंड बुर्स निर्माणाधीन है, वो कई सालों से बन रहा है। देखने में यह बहुत ही भव्य लगेगा। गुजरात के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने इसके जल्द निर्माण-कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई। पाटिल ने इसे विश्व के नौवें अजूबे के समान बताया।

surat diamond bourse project details

खजोद स्थित 'सूरत डायमंड बुर्स' के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि, 'सूरत डायमंड बुर्स' 9वां अजूबा बनेगा। पाटिल ने यह बात सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही। उस दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो प्रोजेक्ट को शुरू कराया था और पाटिल निर्माणाधीन सूरत डायमंड बूर्स में मौजूद थे। सीआर पाटिल ने कहा- ''सूरत समेत गुजरात प्रदेश में विकास की गति तेज है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी नीति के बूते सम्पन्न हो रहा है। गुजरात के लिए तो अभी यह भी कहा जाना गलत नहीं होगा कि ननिहाल में प्रसादी है और परोसने वाली मां ही है। अर्थात केंद्र में मोदी सरकार है और प्रदेश में विकास के सभी रास्ते खुले हैं।'

surat diamond bourse project details

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात की जीवनरेखा नर्मदा बांध पर दरवाजे लगाने की अनुमति नहीं मिल पाई थी और जैसे ही मोदी प्रधानमंत्री बने तो गुजरात के विकास के साथ-साथ हरियाली व खुशहाली भी प्रदेशभर में छा गई। पाटिल बोले- ''तीव्र गति से विकास के कई पायदान छू रहे सूरत की नई पहचान सूरत डायमंड बूर्स बनकर दुनियाभर में उभरेगा। अभी तक सूरत के हीरा उद्यमी हीरा व्यवसाय के लिए बेल्जियम, रुस, अमरीका, युरोप आदि में जाते थे, वो वक्त भी जल्द आएगा जब वहां के हीरा उद्यमी हीरा व्यवसाय के लिए सूरत आएंगे।"

surat diamond bourse project details

CM रूपाणी बोले- एकसाथ 8 ट्रेनें चलने पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के एकीकरण का पर्याय बनेगाCM रूपाणी बोले- एकसाथ 8 ट्रेनें चलने पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के एकीकरण का पर्याय बनेगा

कार्यक्रम के दौरान भाजपा सूरत महानगर इकाई के अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, सांसद दर्शना जरदोष समेत अन्य कई पार्टी पदाधिकारी व विधायक वगैरह मौजूद थे।

Comments
English summary
surat diamond bourse project: BJP gujarat chief says- thats To Be World's Ninth Wonder'
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X