keyboard_backspace

हरियाणा के सांसदों के सुझावों को बजट 2021-22 में समाहित करेगी खट्टर सरकार, की जा रही समीक्षा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के बजट 2021-22 में प्रदेश के सांसदों की उनके क्षेत्रों में विकास से संबधित अपेक्षाओं व उपयोगी सुझावों को समाहित किया जाएगा। इसके लिए सांसदों के साथ बैठकें हुई हैं। जिसमें बजट को लेकर विचार-विमर्श हुआ। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सांसदों के साथ उनके संबंधित क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं व अपेक्षाओं के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया है। सांसदों की अपेक्षाओं व उपयोगी सुझावों को बजट में निश्चित रूप से समाहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त केंद्रीय बजट में हरियाणा की भागीदारी बढ़ाने के संदर्भ में भी बात हुई।

suggestions of MPs will incorporate in Haryana budget 2021-22, says government

बता दिया जाए कि मुख्यमंत्री अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद तथा केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के नई दिल्ली स्थित निवास स्थान पर हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बजट पूर्व बैठक कर रहे थे। जहां मनोहर लाल ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी हरियाणा के सांसदों की उनके क्षेत्रों में विकास से संबधित अपेक्षाओं व उपयोगी सुझावों को प्रदेश के 2021-22 के बजट में निश्चित रूप से समाहित किया जाएगा। किसान आंदोलन के संदर्भ में मीडिया द्वारा किए गए प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि सुधार अधिनियम किसानों के हित व कृषि क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए हैं।

हरियाणा में कृषि भूमि के लिए अलग से कलेक्टर रेट निर्धारित होंगे, ऐसी खास व्यवस्था कराएगी सरकारहरियाणा में कृषि भूमि के लिए अलग से कलेक्टर रेट निर्धारित होंगे, ऐसी खास व्यवस्था कराएगी सरकार

कुछ लोग मात्र विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं और उसमें राजनीतिक मंशा भी दिखती है। फिर भी यदि बातचीत के माध्यम से कोई संशोधन का विषय आता है तो प्रधानमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि केंद्र सरकार सदैव तैयार है, तैयार रहेगी और इसमें कोई बाधा नहीं है। आशा है कि कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलेगा। बैठक में अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, सांसद डॉ अरविंद कुमार शर्मा, सांसद श्री धर्मवीर सिंह, सांसद श्री रमेश चंद्र कौशिक, सांसद श्री नायब सिंह सैनी, सांसद श्री संजय भाटिया, सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल मौजूद रहे। बैठक में हरियाणा के राज्यसभा सांसदों में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ डी पी वत्स, श्री दुष्यंत गौतम व रामचन्द्र जांगडा भी मौजूद रहे।

Comments
English summary
suggestions of MPs will incorporate in Haryana budget 2021-22, says government
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X