keyboard_backspace

गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए जल्द शुरू होगी सौभाग्यवती योजना, जानिए क्या है ये

Google Oneindia News

देहरादून। गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार ने सौभाग्यवती योजना की घोषणा की। वह जल्द योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में 2 अलग किट बनाए जाएंगे। उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 के अंतर्गत राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की साफ-सफाई और पोषण के लिए किट और कपड़े राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

Saubhagyavati scheme will start soon in Uttarakhand for pregnant women and newborns

दी जाएगी अलग-अलग किट
इस योजना के अंतर्गत किट में स्थानीय पहनावे और मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिए जाने की भी व्यवस्था रहेगी। उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 के तहत उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पौष्टिक भोजन प्रदान किया जायेगा। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना में आयकर देने वाले तथा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के आश्रित शामिल नहीं रहेंगे।

कैसे करें आवेदन?
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 के अंदर केवल गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं को ही पात्र माना जायेगा। आवेदक उत्तराखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए। केवल 18 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाएं ही पात्र होंगी। आयकर का भुगतान करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के परिवार और आश्रितों को परियोजना के तहत कवर नहीं किया जाएगा। आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र या 10 वीं कक्षा की मार्कशीट), बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 का उद्देश्य
गर्भावस्था के समय सभी गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक स्वच्छता और पौष्टिक आहार की आवशकता होती है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण उन्हे अच्छे से पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता और नवजात शिशुओं को भी इन सभी चीज़ो की आवश्यकता होती है। इन समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 को आरम्भ करने की घोषणा की है। यह मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) के साथ-साथ शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को कम करेगा। इससे उनके स्वास्थ्य और रहन-सहन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा।

इस योजना के तहत राज्य की गर्भवती महिलाओं के कल्याण के लिए, किट प्रदान किए जाएंगे। जिसके आइटम की लिस्ट हमने नीचे दी हुई है।

250 बादाम गिरी/सुखी खुमानी/अखरोट
दो कॉटन गाउन/साड़ी/सूट
एक शॉल गर्म फुल साईज
500 ग्राम छुआरा
1 स्कॉर्फ कॉटन/गर्म स्टैंडर्ड साइज
दो जोड़े जुराब स्टैंडर्ड साइज
एक तौलिया बड़े साइज का
दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट)
दो जोड़े बेड शीट (तकिये के कवर सहित)
एक नेल कटर
200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड
एक नारियल/तिल/सरसों/चुलू का तेल
दो कपड़े धोने का साबुन
दो नहाने का साबुन

ये भी पढ़ें:- चमोली आपदा: चीन सीमा को जोड़ने वाले वैली ब्रिज पर शुरू हुई आवाजाही, बनने में लगे आठ दिनये भी पढ़ें:- चमोली आपदा: चीन सीमा को जोड़ने वाले वैली ब्रिज पर शुरू हुई आवाजाही, बनने में लगे आठ दिन

English summary
Saubhagyavati scheme will start soon in Uttarakhand for pregnant women and newborns
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X